Utho Maiya Sajo Jaldi Tujhe Tere Bhakti Bulate Hain/उठो मईया सजो जल्दी तुझे तेरे भक्त बुलाते हैं।



उठो मैया सजो जल्दी तुझे तेरे भक्त बुलाते हैं,
उठो मैया सजो जल्दी तुझे तेरे भक्त बुलाते हैं।।

सजा लो माथे पे बिंदिया, सजा लो माथे पे सिन्दूर,
सजा लो माथे पे बिंदिया, सजा लो माथे पे सिन्दूर,
ये टीका वही लगायेंगे तुझे तेरे भक्त बुलाते हैं,
ये टीका वही लगायेंगे तुझे तेरे भक्त बुलाते हैं,
उठो मैया सजो जल्दी तुझे तेरे भक्त बुलाते हैं,
उठो मैया सजो जल्दी तुझे तेरे भक्त बुलाते हैं।।

सजा लो कानों में कुण्डल, सजा लो नाक में नथनी,
सजा लो कानों में कुण्डल, सजा लो नाक में नथनी,
ये लाली वही लगायेंगे तुझे तेरे भक्त बुलाते हैं,
ये लाली वही लगायेंगे तुझे तेरे भक्त बुलाते हैं,
उठो मैया सजो जल्दी तुझे तेरे भक्त बुलाते हैं,
उठो मैया सजो जल्दी तुझे तेरे भक्त बुलाते हैं।।

सजा लो गले में मां हरवा, सजा लो बालों में गजरा,
सजा लो गले में मां हरवा, सजा लो बालों में गजरा,
ये कजरा वही लगायेंगे तुझे तेरे भक्त बुलाते हैं,
ये कजरा वही लगायेंगे तुझे तेरे भक्त बुलाते हैं,
उठो मैया सजो जल्दी तुझे तेरे भक्त बुलाते हैं,
उठो मैया सजो जल्दी तुझे तेरे भक्त बुलाते हैं।।

सजा लो हाथ में चूड़ी, सजा लो हाथ में कंगना,
सजा लो हाथ में चूड़ी, सजा लो हाथ में कंगना,
ये मेंहदी वही लगायेंगे तुझे तेरे भक्त बुलाते हैं,
ये मेंहदी वही लगायेंगे तुझे तेरे भक्त बुलाते हैं,
उठो मैया सजो जल्दी तुझे तेरे भक्त बुलाते हैं,
उठो मैया सजो जल्दी तुझे तेरे भक्त बुलाते हैं।।

सजा लो पैरों में पायल, सजा लो पैरों में बिछुआ,
सजा लो पैरों में पायल, सजा लो पैरों में बिछुआ,
महावर वही लगायेंगे तुझे तेरे भक्त बुलाते हैं,
महावर वही लगायेंगे तुझे तेरे भक्त बुलाते हैं,
उठो मैया सजो जल्दी तुझे तेरे भक्त बुलाते हैं,
उठो मैया सजो जल्दी तुझे तेरे भक्त बुलाते हैं।।

पहन लो अंगों पे साड़ी, पहन लो अंगों पे चोला,
पहन लो अंगों पे साड़ी, पहन लो अंगों पे चोला,
चुनरिया वही ओढ़ाएंगे तुझे तेरे भक्त बुलाते हैं,
चुनरिया वही ओढ़ाएंगे तुझे तेरे भक्त बुलाते हैं,
उठो मैया सजो जल्दी तुझे तेरे भक्त बुलाते हैं,
उठो मैया सजो जल्दी तुझे तेरे भक्त बुलाते हैं।।


Post a Comment

Previous Post Next Post