Pyara hai pyara hai rang lal maa ko pyara hai /प्यारा है, प्यारा है रंग लाल मां को प्यारा है।


प्यारा है, प्यारा है रंग लाल मां को प्यारा है,
प्यारा है, प्यारा है रंग लाल मां को प्यारा है।।
मांग मैया के टीका सोहे माथे मैया के बिंदिया,
मांग मैया के टीका सोहे माथे मैया के बिंदिया,
सिंदूर का रंग लाल मां को प्यारा है,
सिंदूर का रंग लाल मां को प्यारा है,
प्यारा है, प्यारा है रंग लाल मां को प्यारा है,
प्यारा है, प्यारा है रंग लाल मां को प्यारा है।।

कान मैया के कुण्डल सोहे नाक मैया के नथनी,
कान मैया के कुण्डल सोहे नाक मैया के नथनी,
लाली का रंग लाल मां को प्यारा है,
लाली का रंग लाल मां को प्यारा है,
प्यारा है, प्यारा है रंग लाल मां को प्यारा है,
प्यारा है, प्यारा है रंग लाल मां को प्यारा है।।

हाथ मैया के के कंगना सोहे बांह मैया के चूड़ी,
हाथ मैया के के कंगना सोहे बांह मैया के चूड़ी,
मेंहदी का रंग लाल मां को प्यारा है,
मेंहदी का रंग लाल मां को प्यारा है,
प्यारा है, प्यारा है रंग लाल मां को प्यारा है,
प्यारा है, प्यारा है रंग लाल मां को प्यारा है।।

पैर मैया के पायल सोहे अंगुली मैया के बिछुआ,
पैर मैया के पायल सोहे अंगुली मैया के बिछुआ,
महवर का रंग लाल मां को प्यारा है,
महवर का रंग लाल मां को प्यारा है,
प्यारा है, प्यारा है रंग लाल मां को प्यारा है,
प्यारा है, प्यारा है रंग लाल मां को प्यारा है।।

अंग मैया के चोला सोहे कमर मैया के तगड़ी,
अंग मैया के चोला सोहे कमर मैया के तगड़ी,
चुनरी का रंग लाल मां को प्यारा है,
चुनरी का रंग लाल मां को प्यारा है,
प्यारा है, प्यारा है रंग लाल मां को प्यारा है,
प्यारा है, प्यारा है रंग लाल मां को प्यारा है।।

Post a Comment

Previous Post Next Post