Maiya ko lag gayi najariya koi teeka laga do/मईया को लग गई नजरिया कोई टीका लगा दो।


मईया को लग गई नजरिया कोई टीका लगा दो,
मईया को लग गई नजरिया कोई टीका लगा दो,
टीका लगा दो कोई टीका लगा दो,
टीका लगा दो कोई टीका लगा दो,
मईया को लग गई नजरिया कोई टीका लगा दो,
मईया को लग गई नजरिया कोई टीका लगा दो।।

सोलह सिंगार कर मंदिर में बैठीं,
सोलह सिंगार कर मंदिर में बैठीं,
मंदिर में बैठीं मईया मंदिर में बैठीं,
मंदिर में बैठीं मईया मंदिर में बैठीं,
कैसी सुंदर सुरतिया कोई टीका लगा दो,
कैसी सुंदर सुरतिया कोई टीका लगा दो,
मईया को लग गई नजरिया कोई टीका लगा दो,
मईया को लग गई नजरिया कोई टीका लगा दो।।

फूलों का गजरा मालन ले आई,
फूलों का गजरा मालन ले आई,
ला के मईया को खूब सजाई,
ला के मईया को खूब सजाई,
मालन की लग गई नजरिया कोई टीका लगा दो,
मालन की लग गई नजरिया कोई टीका लगा दो,
मईया को लग गई नजरिया कोई टीका लगा दो,
मईया को लग गई नजरिया कोई टीका लगा दो।।

गले का हरवा सुनार ले आया,
गले का हरवा सुनार ले आया,
ला के मईया को खूब सजाया,
ला के मईया को खूब सजाया,
सुनरा की लग गई नजरिया कोई टीका लगा दो,
सुनरा की लग गई नजरिया कोई टीका लगा दो,
मईया को लग गई नजरिया कोई टीका लगा दो,
मईया को लग गई नजरिया कोई टीका लगा दो।।

लंहगा चुनरी बजाज ले आया,
लंहगा चुनरी बजाज ले आया,
ला के मईया को खूब सजाया,
ला के मईया को खूब सजाया,
बजाज की लग गई नजरिया कोई टीका लगा दो,
बजाज की लग गई नजरिया कोई टीका लगा दो,
मईया को लग गई नजरिया कोई टीका लगा दो,
मईया को लग गई नजरिया कोई टीका लगा दो।।

कोई काजल की डिबिया ले आओ,
कोई काजल की डिबिया ले आओ,
ला के मईया की नजर उतारो,
ला के मईया की नजर उतारो,
पंडित की लग गई नजरिया कोई टीका लगा दो,
पंडित की लग गई नजरिया कोई टीका लगा दो,
मईया को लग गई नजरिया कोई टीका लगा दो,
मईया को लग गई नजरिया कोई टीका लगा दो।।

भक्तों की टोली द्वारे खड़ी है,
भक्तों की टोली द्वारे खड़ी है,
सुन्दर सुरतिया मां की लेते बलैया,
सुन्दर सुरतिया मां की लेते बलैया,
भक्तों की लग गई नजरिया कोई टीका लगा दो,
भक्तों की लग गई नजरिया कोई टीका लगा दो,
मईया को लग गई नजरिया कोई टीका लगा दो,
मईया को लग गई नजरिया कोई टीका लगा दो।।

Post a Comment

Previous Post Next Post