Kaise bataun sakhi tumko/ कैसे बताऊं सखी तुमको कि मां मेरी दिखती है कैसी।


कैसे बताऊं सखी तुमको कि मां मेरी,
दिखती है कैसी,
कैसे बताऊं सखी तुमको कि मां मेरी,
दिखती है कैसी,
कैसे बताऊं सखी तुमको कि मां मेरी,
दिखती है कैसी।।

धरती जैसी सहनशीलता,
धरती जैसी सहनशीलता,
धरती जैसी सहनशीलता,
ऊंची है अम्बर जैसी कि मां मेरी,
दिखती है ऐसी,
ऊंची है अम्बर जैसी कि मां मेरी,
दिखती है ऐसी,
कैसे बताऊं सखी तुमको कि मां मेरी,
दिखती है कैसी,
कैसे बताऊं सखी तुमको कि मां मेरी,
दिखती है कैसी।।

सूरज जैसा तेज समाया,
सूरज जैसा तेज समाया,
सूरज जैसा तेज समाया,
गोरी है चंदा जैसी कि मां मेरी,
दिखती है ऐसी,
गोरी है चंदा जैसी कि मां मेरी,
दिखती है ऐसी,
कैसे बताऊं सखी तुमको कि मां मेरी,
दिखती है कैसी,
कैसे बताऊं सखी तुमको कि मां मेरी,
दिखती है कैसी।।

गंगा जैसी पावन निर्मल,
गंगा जैसी पावन निर्मल,
गंगा जैसी पावन निर्मल,
शीतल है यमुना जैसी कि मां मेरी,
दिखती है ऐसी,
शीतल है यमुना जैसी कि मां मेरी,
दिखती है ऐसी,
कैसे बताऊं सखी तुमको कि मां मेरी,
दिखती है कैसी,
कैसे बताऊं सखी तुमको कि मां मेरी,
दिखती है कैसी।।

मर्यादा श्री राम के जैसी,
मर्यादा श्री राम के जैसी,
मर्यादा श्री राम के जैसी,
नटखट है कान्हा जैसी कि मां मेरी,
दिखती है ऐसी,
नटखट है कान्हा जैसी कि मां मेरी,
दिखती है ऐसी,
कैसे बताऊं सखी तुमको कि मां मेरी,
दिखती है कैसी,
कैसे बताऊं सखी तुमको कि मां मेरी,
दिखती है कैसी।।

सभी रूप मेरी मां में समाए,
सभी रूप मेरी मां में समाए,
सभी रूप मेरी मां में समाए,
महिमा ना जाए बखानी कि मां मेरी,
दिखती है ऐसी,
महिमा ना जाए बखानी कि मां मेरी,
दिखती है ऐसी,
कैसे बताऊं सखी तुमको कि मां मेरी,
दिखती है कैसी,
कैसे बताऊं सखी तुमको कि मां मेरी,
दिखती है कैसी,
कैसे बताऊं सखी तुमको कि मां मेरी,
दिखती है कैसी,
कैसे बताऊं सखी तुमको कि मां मेरी,
दिखती है कैसी।।

Post a Comment

Previous Post Next Post