ज्योत पावन है मां मेरे घर में जली,
ज्योत पावन है मां मेरे घर में जली,
आ जाओ शेरावाली आज मेरी गली,
आ जाओ शेरावाली आज मेरी गली,
ज्योत पावन है मां मेरे घर में जली,
आ जाओ शेरावाली आज मेरी गली,
आ जाओ शेरावाली आज मेरी गली।।
कब से बैठे हैं सर को झुकाए हुए,
आस माता की मन में लगाए हुए,
कब से बैठे हैं सर को झुकाए हुए,
आस माता की मन में लगाए हुए,
तेरे आगे ओ मां ना किसी की चली,
आ जाओ शेरावाली आज मेरी गली,
आ जाओ शेरावाली आज मेरी गली,
ज्योत पावन है मां मेरे घर में जली,
ज्योत पावन है मां मेरे घर में जली,
आ जाओ शेरावाली आज मेरी गली,
आ जाओ शेरावाली आज मेरी गली।।
देर आने में अब ना करो शारदे,
मैं पापी हूं आ मैया मुझे तार दे,
देर आने में अब ना करो शारदे,
मैं पापी हूं आ मैया मुझे तार दे,
भैरव पीछे तेरे आगे बजरंगबली,
आ जाओ शेरावाली आज मेरी गली,
आ जाओ शेरावाली आज मेरी गली,
ज्योत पावन है मां मेरे घर में जली,
ज्योत पावन है मां मेरे घर में जली,
आ जाओ शेरावाली आज मेरी गली,
आ जाओ शेरावाली आज मेरी गली।।
सारे दुनिया में मैया तेरा राज है,
तेरे भक्तों को मैया तेरी आस है,
सारे दुनिया में मैया तेरा राज है,
तेरे भक्तों को मैया तेरी आस है,
तेरे दर्शन से मां खिली मन की कली,
आ जाओ शेरावाली आज मेरी गली,
आ जाओ शेरावाली आज मेरी गली,
ज्योत पावन है मां मेरे घर में जली,
ज्योत पावन है मां मेरे घर में जली,
आ जाओ शेरावाली आज मेरी गली,
आ जाओ शेरावाली आज मेरी गली।।
Tags
Mata Bhajan