जबसे पकड़ा मां दामन तुम्हारा,
ओ जबसे पकड़ा मां दामन तुम्हारा,
जिन्दगी मुस्कुराने लगी है,
ओ जिंदगी मुस्कुराने लगी है,
जबसे पकड़ा मां दामन तुम्हारा,
ओ जबसे पकड़ा मां दामन तुम्हारा,
जिन्दगी मुस्कुराने लगी है,
ओ जिंदगी मुस्कुराने लगी है।।
क्या बयां मैं करूं उस खुशी का,
क्या बयां मैं करूं उस खुशी का,
जो झोली में मां तुमने डाली,
ओ जो झोली में मां तुमने डाली,
खिल गया है चमन मेरे मन का,
ओ खिल गया है चमन मेरे मन का,
हर कली मुस्कुराने लगी है,
ओ हर कली मुस्कुराने लगी है,
जबसे पकड़ा मां दामन तुम्हारा,
ओ जबसे पकड़ा मां दामन तुम्हारा,
जिन्दगी मुस्कुराने लगी है,
ओ जिंदगी मुस्कुराने लगी है।।
कई जन्मों से थी मेरी चाहत,
ओ कई जन्मों से थी मेरी चाहत,
कैसे पाऊं मैं दीदार तेरा,
ओ कैसे पाऊं मैं दीदार तेरा,
तुमने जलवा दिखाया मां ऐसा,
ओ तुमने जलवा दिखाया मां ऐसा,
जिन्दगी जगमगाने लगी है,
ओ जिंदगी जगमगाने लगी है,
जबसे पकड़ा मां दामन तुम्हारा,
ओ जबसे पकड़ा मां दामन तुम्हारा,
जिन्दगी मुस्कुराने लगी है,
ओ जिंदगी मुस्कुराने लगी है।।
हो ना जाऊं खुशी से मैं पागल,
ओ हो ना जाऊं खुशी से मैं पागल,
तेरे आने का सन्देशा आया,
ओ तेरे आने का सन्देशा आया,
मैने पिया है भक्ति का प्याला,
ओ मैने पिया है भक्ति का प्याला,
मस्ती जीवन में छाने लगी है,
ओ मस्ती जीवन में छाने लगी है,
जबसे पकड़ा मां दामन तुम्हारा,
ओ जबसे पकड़ा मां दामन तुम्हारा,
जिन्दगी मुस्कुराने लगी है,
ओ जिंदगी मुस्कुराने लगी है,
जबसे पकड़ा मां दामन तुम्हारा,
ओ जबसे पकड़ा मां दामन तुम्हारा,
जिन्दगी मुस्कुराने लगी है,
ओ जिंदगी मुस्कुराने लगी है।।
Tags
Mata Bhajan