होली खेलन मैं तो आई रे जाके कान्हा से कह दो।
होली खेलन मैं तो आई रे जाके कान्हा से कह दो,
होली खेलन मैं तो आई रे जाके कान्हा से कह दो,
कान्हा से कह दो, मुरली वाले से कह दो,
कान्हा से कह दो, मुरली वाले से कह दो,
होली खेलन मैं तो आई रे जाके कान्हा से कह दो,
होली खेलन मैं तो आई रे जाके कान्हा से कह दो।
हरा रंग लाई मैं लाल रंग लाई,
हरा रंग लाई मैं लाल रंग लाई,
मैं लाल रंग लाई, मैं लाल रंग लाई,
मैं लाल रंग लाई, मैं लाल रंग लाई,
हरा रंग लाई मैं लाल रंग लाई,
लाल चुनरिया रंगाई रे जाके कान्हा से कह दो,
लाल चुनरिया रंगाई रे जाके कान्हा से कह दो,
होली खेलन मैं तो आई रे जाके कान्हा से कह दो,
होली खेलन मैं तो आई रे जाके कान्हा से कह दो,
कान्हा से कह दो, मुरली वाले से कह दो,
कान्हा से कह दो, मुरली वाले से कह दो,
होली खेलन मैं तो आई रे जाके कान्हा से कह दो,
होली खेलन मैं तो आई रे जाके कान्हा से कह दो।
लड्डू भी लाई मैं तो पेड़े भी लाई,
लड्डू भी लाई मैं तो पेड़े भी लाई,
पेड़े भी लाई मैं तो पेड़े भी लाई,
पेड़े भी लाई मैं तो पेड़े भी लाई,
लड्डू भी लाई मैं तो पेड़े भी लाई,
माखन मिश्री भी लाई रे जाके कान्हा से कह दो,
माखन मिश्री भी लाई रे जाके कान्हा से कह दो,
होली खेलन मैं तो आई रे जाके कान्हा से कह दो,
होली खेलन मैं तो आई रे जाके कान्हा से कह दो,
कान्हा से कह दो, मुरली वाले से कह दो,
कान्हा से कह दो, मुरली वाले से कह दो,
होली खेलन मैं तो आई रे जाके कान्हा से कह दो,
होली खेलन मैं तो आई रे जाके कान्हा से कह दो।
सखियां भी लाई मैं तो ग्वाले भी लाई,
सखियां भी लाई मैं तो ग्वाले भी लाई,
ग्वाले भी लाई मैं तो ग्वाले भी लाई
ग्वाले भी लाई मैं तो ग्वाले भी लाई
सखियां भी लाई मैं तो ग्वाले भी लाई,
राधा के संग चली आई रे जाके कान्हा से कह दो,
राधा के संग चली आई रे जाके कान्हा से कह दो,
होली खेलन मैं तो आई रे जाके कान्हा से कह दो,
होली खेलन मैं तो आई रे जाके कान्हा से कह दो,
कान्हा से कह दो, मुरली वाले से कह दो,
कान्हा से कह दो, मुरली वाले से कह दो,
होली खेलन मैं तो आई रे जाके कान्हा से कह दो,
होली खेलन मैं तो आई रे जाके कान्हा से कह दो।
आज श्याम नहीं बच पाओगे,
आज श्याम नहीं बच पाओगे,
हां बच पाओगे, हो बच पाओगे,
हां बच पाओगे, हो बच पाओगे,
आज श्याम नहीं बच पाओगे,
हम सब ने अर्जी लगाई रे जाके कान्हा से कह दो,
हम सब ने अर्जी लगाई रे जाके कान्हा से कह दो,
होली खेलन मैं तो आई रे जाके कान्हा से कह दो,
होली खेलन मैं तो आई रे जाके कान्हा से कह दो,
कान्हा से कह दो, मुरली वाले से कह दो,
कान्हा से कह दो, मुरली वाले से कह दो,
होली खेलन मैं तो आई रे जाके कान्हा से कह दो,
होली खेलन मैं तो आई रे जाके कान्हा से कह दो।
ललिता को लाई संग विशाखा को लाई,
ललिता को लाई संग विशाखा को लाई,
विशाखा को लाई हां विशाखा को लाई,
ललिता को लाई संग विशाखा को लाई,
राधा को संग लेके आई रे जाके कान्हा से कह दो,
राधा को संग लेके आई रे जाके कान्हा से कह दो,
होली खेलन मैं तो आई रे जाके कान्हा से कह दो,
होली खेलन मैं तो आई रे जाके कान्हा से कह दो,
कान्हा से कह दो, मुरली वाले से कह दो,
कान्हा से कह दो, मुरली वाले से कह दो,
होली खेलन मैं तो आई रे जाके कान्हा से कह दो,
होली खेलन मैं तो आई रे जाके कान्हा से कह दो।
Tags
Holi Geet