Banni ne bhaj diya taar shadi ke liye.

बन्नी ने भेज दिया तार शादी के लिए।

बन्नी ने भेज दिया तार शादी के लिए,
बन्नी ने भेज दिया तार शादी के लिए,
जल्दी पधारो महाराज शादी के लिए,
जल्दी पधारो महाराज शादी के लिए,
बन्नी ने भेज दिया तार शादी के लिए,
बन्नी ने भेज दिया तार शादी के लिए।।

बिंदिया ना लाना बन्ने टीका ले आना,
बिंदिया ना लाना बन्ने टीका ले आना,
टीका ले आना नई चाल शादी के लिए,
टीका ले आना नई चाल शादी के लिए,
बन्नी ने भेज दिया तार शादी के लिए,
बन्नी ने भेज दिया तार शादी के लिए।।

कुण्डल ना लाना बन्ने नथनी ले आना,
कुण्डल ना लाना बन्ने नथनी ले आना,
नथनी ले आना नई चाल शादी के लिए,
नथनी ले आना नई चाल शादी के लिए,
बन्नी ने भेज दिया तार शादी के लिए,
बन्नी ने भेज दिया तार शादी के लिए।।

चूड़ियां ना लाना बन्ने कंगना ले आना,
चूड़ियां ना लाना बन्ने कंगना ले आना,
कंगना ले आना नई चाल शादी के लिए,
कंगना ले आना नई चाल शादी के लिए,
बन्नी ने भेज दिया तार शादी के लिए,
बन्नी ने भेज दिया तार शादी के लिए।।

पायल ना लाना बन्ने बिछुआ ले आना,
पायल ना लाना बन्ने बिछुआ ले आना,
बिछुआ ले आना नई चाल शादी के लिए,
बिछुआ ले आना नई चाल शादी के लिए,
बन्नी ने भेज दिया तार शादी के लिए,
बन्नी ने भेज दिया तार शादी के लिए।।

लंहगा ना लाना बन्ने साड़ी ले आना,
लंहगा ना लाना बन्ने साड़ी ले आना,
साड़ी ले आना गोटेदार शादी के लिए,
साड़ी ले आना गोटेदार शादी के लिए,
बन्नी ने भेज दिया तार शादी के लिए,
बन्नी ने भेज दिया तार शादी के लिए।।


Post a Comment

Previous Post Next Post