आजा तुझको सजा दूं एक बार मेरी मां,
आजा तुझको सजा दूं एक बार मेरी मां,
बड़ा प्यारा है तेरा दरबार मेरी मां,
बड़ा प्यारा है तेरा दरबार मेरी मां,
आजा तुझको सजा दूं एक बार मेरी मां,
आजा तुझको सजा दूं एक बार मेरी मां।।
माथे लगा दूं मईया लाल लाल बिंदिया,
माथे लगा दूं मईया लाल लाल बिंदिया,
बिंदिया ने मईया उड़ाई मेरी निंदिया,
बिंदिया ने मईया उड़ाई मेरी निंदिया,
तेरे नयनों में कजरे की धार मेरी मां,
तेरे नयनों में कजरे की धार मेरी मां,
आजा तुझको सजा दूं एक बार मेरी मां,
आजा तुझको सजा दूं एक बार मेरी मां,
बड़ा प्यारा है तेरा दरबार मेरी मां,
बड़ा प्यारा है तेरा दरबार मेरी मां,
आजा तुझको सजा दूं एक बार मेरी मां,
आजा तुझको सजा दूं एक बार मेरी मां।।
नाक नथुनिया है कानों में झुमके,
नाक नथुनिया है कानों में झुमके,
नाक नथुनिया है कानों में झुमके,
तेरे गले पहना दूंगी हार मेरी मां,
तेरे गले पहना दूंगी हार मेरी मां,
आजा तुझको सजा दूं एक बार मेरी मां,
आजा तुझको सजा दूं एक बार मेरी मां,
बड़ा प्यारा है तेरा दरबार मेरी मां,
बड़ा प्यारा है तेरा दरबार मेरी मां,
आजा तुझको सजा दूं एक बार मेरी मां,
आजा तुझको सजा दूं एक बार मेरी मां।।
हाथों में कंगना मां बांहों में चूड़ी,
हाथों में कंगना मां बांहों में चूड़ी,
हाथों में कंगना मां बांहों में चूड़ी,
आजा मेंहदी लगा दूं तेरे हाथ मेरी मां,
आजा मेंहदी लगा दूं तेरे हाथ मेरी मां,
आजा तुझको सजा दूं एक बार मेरी मां,
आजा तुझको सजा दूं एक बार मेरी मां,
बड़ा प्यारा है तेरा दरबार मेरी मां,
बड़ा प्यारा है तेरा दरबार मेरी मां,
आजा तुझको सजा दूं एक बार मेरी मां,
आजा तुझको सजा दूं एक बार मेरी मां।।
पांव में पायल मां एड़ी महावर,
पांव में पायल मां एड़ी महावर,
पांव में पायल मां एड़ी महावर,
बड़ी मीठी है पायल की झंकार मेरी मां,
बड़ी मीठी है पायल की झंकार मेरी मां,
आजा तुझको सजा दूं एक बार मेरी मां,
आजा तुझको सजा दूं एक बार मेरी मां,
बड़ा प्यारा है तेरा दरबार मेरी मां,
बड़ा प्यारा है तेरा दरबार मेरी मां,
आजा तुझको सजा दूं एक बार मेरी मां,
आजा तुझको सजा दूं एक बार मेरी मां।।
पतली कमरिया में घेरदार लंहगा,
पतली कमरिया में घेरदार लंहगा,
पतली कमरिया में घेरदार लंहगा,
आजा चुनरी ओढ़ा दूं एक बार मेरी मां,
आजा चुनरी ओढ़ा दूं एक बार मेरी मां,
आजा तुझको सजा दूं एक बार मेरी मां,
आजा तुझको सजा दूं एक बार मेरी मां,
बड़ा प्यारा है तेरा दरबार मेरी मां,
बड़ा प्यारा है तेरा दरबार मेरी मां,
आजा तुझको सजा दूं एक बार मेरी मां,
आजा तुझको सजा दूं एक बार मेरी मां।।
तूने दिया मां भरे हैं भंडारे,
तूने दिया मां भरे हैं भंडारे,
तूने दिया मां भरे हैं भंडारे,
आजा भोग लगा ले एक बार मेरी मां,
आजा भोग लगा ले एक बार मेरी मां,
आजा तुझको सजा दूं एक बार मेरी मां,
आजा तुझको सजा दूं एक बार मेरी मां,
बड़ा प्यारा है तेरा दरबार मेरी मां,
बड़ा प्यारा है तेरा दरबार मेरी मां,
आजा तुझको सजा दूं एक बार मेरी मां,
आजा तुझको सजा दूं एक बार मेरी मां।।
Tags
Mata Bhajan