कैसे चढ़ाऊं भोला फूल बेल पाती।
कैसे चढ़ाऊं भोला फूल बेल पाती,
कैसे चढ़ाऊं भोला फूल बेल पाती,
जटा इधर उधर, जटा इधर उधर,
दर्शन करने दे, करने दे,
कैसे चढ़ाऊं भोला फूल बेल पाती,
कैसे चढ़ाऊं भोला फूल बेल पाती,
जटा इधर उधर, जटा इधर उधर,
दर्शन करने दे, करने दे,
कैसे चढ़ाऊं भोला फूल बेल पाती।।
ओ भोले तेरे सर पे है गंगा,
जल मैं कैसे चढ़ाऊं हो,
ओ भोले तेरे सर पे है गंगा,
जल मैं कैसे चढ़ाऊं हो,
गंगा हटा दो जल मैं चढ़ा दूं,
गंगा हटा दो जल मैं चढ़ा दूं,
कर डालूं श्रृंगार हो,
कैसे चढ़ाऊं भोला फूल बेल पाती,
कैसे चढ़ाऊं भोला फूल बेल पाती,
जटा इधर उधर, जटा इधर उधर,
दर्शन करने दे, करने दे,
कैसे चढ़ाऊं भोला फूल बेल पाती।।
ओ भोला तेरे माथे पे चंदा,
चन्दन कैसे लगाऊं हो,
ओ भोला तेरे माथे पे चंदा,
चन्दन कैसे लगाऊं हो,
चंदा हटा लो चन्दन लगा लूं,
चन्दन हटा लो चन्दन लगा लूं,
कर डालूं श्रृंगार हो,
कैसे चढ़ाऊं भोला फूल बेल पाती,
कैसे चढ़ाऊं भोला फूल बेल पाती,
जटा इधर उधर, जटा इधर उधर,
दर्शन करने दे, करने दे,
कैसे चढ़ाऊं भोला फूल बेल पाती।।
ओ भोला तेरे कानों में बिच्छू,
कुण्डल कैसे पहनाऊं हो,
ओ भोला तेरे कानों में बिच्छू,
कुण्डल कैसे पहनाऊं हो,
बिच्छू हटा लो कुण्डल पहना दूं,
बिच्छू हटा लो कुण्डल पहना दूं,
कर डालूं श्रृंगार हो,
कैसे चढ़ाऊं भोला फूल बेल पाती,
कैसे चढ़ाऊं भोला फूल बेल पाती,
जटा इधर उधर, जटा इधर उधर,
दर्शन करने दे, करने दे,
कैसे चढ़ाऊं भोला फूल बेल पाती।।
ओ भोला गले नाग हैं काले,
माला कैसे पहनाऊं हो,
ओ भोला गले नाग हैं काले,
माला कैसे पहनाऊं हो,
नाग हटा लो माला पहना दूं,
नाग हटा लो माला पहना दूं,
कर डालूं श्रृंगार हो,
कैसे चढ़ाऊं भोला फूल बेल पाती,
कैसे चढ़ाऊं भोला फूल बेल पाती,
जटा इधर उधर, जटा इधर उधर,
दर्शन करने दे, करने दे,
कैसे चढ़ाऊं भोला फूल बेल पाती।।
ओ भोले तेरा भोग है भंगिया,
लड्डू कैसे चढ़ाऊं हो,
ओ भोले तेरा भोग है भंगिया,
लड्डू कैसे चढ़ाऊं हो,
भंगिया हटा दो लड्डू खिला दूं,
भंगिया हटा दो लड्डू खिला दूं,
हो जाऊं भव से पार हो,
कैसे चढ़ाऊं भोला फूल बेल पाती,
कैसे चढ़ाऊं भोला फूल बेल पाती,
जटा इधर उधर, जटा इधर उधर,
दर्शन करने दे, करने दे,
कैसे चढ़ाऊं भोला फूल बेल पाती।।
Tags
Bhole Baba Bhajan