जरा फूलों से सजा दो गोकुल को।
जरा फूलों से सजा दो गोकुल को,
मेरा लल्ला आने वाला है,
जरा फूलों से सजा दो गोकुल को,
मेरा लल्ला आने वाला है,
मेरा लल्ला आने वाला है,
मेरा कान्हा आने वाला है,
मेरा लल्ला आने वाला है,
मेरा कान्हा आने वाला है,
जरा फूलों से सजा दो गोकुल को,
मेरा लल्ला आने वाला है,
जरा फूलों से सजा दो गोकुल को,
मेरा लल्ला आने वाला है।।
कोई काजल की डिबिया ले आओ,
कोई काला धागा ले आओ,
कोई काजल की डिबिया ले आओ,
कोई काला धागा ले आओ,
कहीं नजर न लग जाए कान्हा को,
मेरा लल्ला आने वाला है,
कहीं नजर न लग जाए कान्हा को,
मेरा लल्ला आने वाला है,
मेरा लल्ला आने वाला है,
मेरा कान्हा आने वाला है,
मेरा लल्ला आने वाला है,
मेरा कान्हा आने वाला है,
जरा फूलों से सजा दो गोकुल को,
मेरा लल्ला आने वाला है,
जरा फूलों से सजा दो गोकुल को,
मेरा लल्ला आने वाला है।।
कोई सोने का पालना ले आओ,
कोई मखमल की चादर ले आओ,
कोई सोने का पालना ले आओ,
कोई मखमल की चादर ले आओ,
कोई झूला लगा दो अंगना में,
मेरा लल्ला आने वाला है
कोई झूला लगा दो अंगना में,
मेरा लल्ला आने वाला है,
मेरा लल्ला आने वाला है,
मेरा कान्हा आने वाला है,
मेरा लल्ला आने वाला है,
मेरा कान्हा आने वाला है,
जरा फूलों से सजा दो गोकुल को,
मेरा लल्ला आने वाला है,
जरा फूलों से सजा दो गोकुल को,
मेरा लल्ला आने वाला है।।
कोई चांदी का लोटा ले आओ,
कोई सोने की थाली ले आओ,
कोई चांदी का लोटा ले आओ,
कोई सोने की थाली ले आओ,
कोई चरण धुला दो कान्हा के,
मेरा लल्ला आने वाला है,
कोई चरण धुला दो कान्हा के,
मेरा लल्ला आने वाला है,
मेरा लल्ला आने वाला है,
मेरा कान्हा आने वाला है,
मेरा लल्ला आने वाला है,
मेरा कान्हा आने वाला है,
जरा फूलों से सजा दो गोकुल को,
मेरा लल्ला आने वाला है,
जरा फूलों से सजा दो गोकुल को,
मेरा लल्ला आने वाला है।।
कोई माखन मिश्री ले आओ,
कोई लड्डू पेड़ा ले आओ,
कोई माखन मिश्री ले आओ,
कोई लड्डू पेड़ा ले आओ,
जरा भोग लगा दो कान्हा को,
मेरा लल्ला आने वाला है,
जरा भोग लगा दो कान्हा को,
मेरा लल्ला आने वाला है,
मेरा लल्ला आने वाला है,
मेरा कान्हा आने वाला है,
मेरा लल्ला आने वाला है,
मेरा कान्हा आने वाला है,
जरा फूलों से सजा दो गोकुल को,
मेरा लल्ला आने वाला है,
जरा फूलों से सजा दो गोकुल को,
मेरा लल्ला आने वाला है।।
कोई ढोल नगाड़े बजाओ रे,
कोई मंगल गाने गाओ रे,
कोई ढोल नगाड़े बजाओ रे,
कोई मंगल गाने गाओ रे,
सब मिलकर जय जयकार करो,
मेरा लल्ला आने वाला है,
सब मिलकर जय जयकार करो,
मेरा लल्ला आने वाला है,
मेरा लल्ला आने वाला है,
मेरा कान्हा आने वाला है,
मेरा लल्ला आने वाला है,
मेरा कान्हा आने वाला है,
जरा फूलों से सजा दो गोकुल को,
मेरा लल्ला आने वाला है,
जरा फूलों से सजा दो गोकुल को,
मेरा लल्ला आने वाला है।।
कोई नंद महल को सजाओ रे,
कोई घी के दिए जलाओ रे,
कोई नंद महल को सजाओ रे,
कोई घी के दिए जलाओ रे,
हर कोना कोना रोशन हो,
मेरा लल्ला आने वाला है,
हर कोना कोना रोशन हो,
मेरा लल्ला आने वाला है,
मेरा लल्ला आने वाला है,
मेरा कान्हा आने वाला है,
मेरा लल्ला आने वाला है,
मेरा कान्हा आने वाला है,
जरा फूलों से सजा दो गोकुल को,
मेरा लल्ला आने वाला है,
जरा फूलों से सजा दो गोकुल को,
मेरा लल्ला आने वाला है।।