भोले छोड़ दो ना भंगिया हमारे लिए।
भोले छोड़ दो ना भंगिया हमारे लिए,
भोले छोड़ दो ना भंगिया हमारे लिए,
भोले छोड़ दो ना भंगिया हमारे लिए,
भोले छोड़ दो ना भंगिया हमारे लिए,
हमारे लिए, हमारे लिए,
हमारे लिए, हमारे लिए,
भोले छोड़ दो ना भंगिया हमारे लिए,
भोले छोड़ दो ना भंगिया हमारे लिए,
मैने छोड़ा है सब कुछ तुम्हारे लिए,
मैने छोड़ा है सब कुछ तुम्हारे लिए,
भोले छोड़ दो ना भंगिया हमारे लिए,
भोले छोड़ दो ना भंगिया हमारे लिए।।
बाबुल भी छोड़े मैने मैया भी छोड़ी,
बाबुल भी छोड़े मैने मैया भी छोड़ी,
बाबुल भी छोड़े मैने मैया भी छोड़ी,
बाबुल भी छोड़े मैने मैया भी छोड़ी,
सबसे तोड़ा है नाता तुम्हारे लिए,
सबसे तोड़ा है नाता तुम्हारे लिए,
तुम्हारे लिए, तुम्हारे लिए,
तुम्हारे लिए, तुम्हारे लिए,
भोले छोड़ दो ना भंगिया हमारे लिए,
भोले छोड़ दो ना भंगिया हमारे लिए,
भोले छोड़ दो ना भंगिया हमारे लिए,
भोले छोड़ दो ना भंगिया हमारे लिए।।
महला भी छोड़े दुमहला भी छोड़े,
महला भी छोड़े दुमहला भी छोड़े,
महला भी छोड़े दुमहला भी छोड़े,
महला भी छोड़े दुमहला भी छोड़े,
मैने डाली झोपड़िया तुम्हारे लिए,
मैने डाली झोपड़िया तुम्हारे लिए,
तुम्हारे लिए, तुम्हारे लिए,
तुम्हारे लिए, तुम्हारे लिए,
भोले छोड़ दो ना भंगिया हमारे लिए,
भोले छोड़ दो ना भंगिया हमारे लिए,
भोले छोड़ दो ना भंगिया हमारे लिए,
भोले छोड़ दो ना भंगिया हमारे लिए।।
नौकर भी छोड़े मैने चाकर भी छोड़े,
नौकर भी छोड़े मैने चाकर भी छोड़े,
नौकर भी छोड़े मैने चाकर भी छोड़े,
नौकर भी छोड़े मैने चाकर भी छोड़े,
मैने पीसी है भंगिया तुम्हारे लिए,
मैने घोंटी है भंगिया तुम्हारे लिए,
तुम्हारे लिए, तुम्हारे लिए,
तुम्हारे लिए, तुम्हारे लिए,
भोले छोड़ दो ना भंगिया हमारे लिए,
भोले छोड़ दो ना भंगिया हमारे लिए,
भोले छोड़ दो ना भंगिया हमारे लिए,
भोले छोड़ दो ना भंगिया हमारे लिए।।
गाड़ी भी छोड़ी मैने मोटर भी छोड़ी,
गाड़ी भी छोड़ी मैने मोटर भी छोड़ी,
गाड़ी भी छोड़ी मैने मोटर भी छोड़ी,
गाड़ी भी छोड़ी मैने मोटर भी छोड़ी,
मैं तो पैदल चली हूं तुम्हारे लिए,
मैं तो पैदल चली हूं तुम्हारे लिए,
तुम्हारे लिए, तुम्हारे लिए,
तुम्हारे लिए, तुम्हारे लिए,
भोले छोड़ दो ना भंगिया हमारे लिए,
भोले छोड़ दो ना भंगिया हमारे लिए,
भोले छोड़ दो ना भंगिया हमारे लिए,
भोले छोड़ दो ना भंगिया हमारे लिए,
हमारे लिए, हमारे लिए,
हमारे लिए, हमारे लिए,
भोले छोड़ दो ना भंगिया हमारे लिए,
भोले छोड़ दो ना भंगिया हमारे लिए,
मैने छोड़ा है सब कुछ तुम्हारे लिए,
मैने छोड़ा है सब कुछ तुम्हारे लिए,
भोले छोड़ दो ना भंगिया हमारे लिए,
भोले छोड़ दो ना भंगिया हमारे लिए।।
Tags
Bhole Baba Bhajan