ऊंचे ऊंचे पहाड़ों पे मैया जी का बसेरा है।
ऊंचे ऊंचे पहाड़ों पे मैया जी का बसेरा है,
ऊंचे ऊंचे पहाड़ों पे मैया जी का बसेरा है,
नीचे हम रहते ऊपर मैया जी का डेरा है,
नीचे हम रहते ऊपर मैया जी का डेरा है,
ऊंचे ऊंचे पहाड़ों पे मैया जी का बसेरा है,
ऊंचे ऊंचे पहाड़ों पे मैया जी का बसेरा है।।
मैया जी के द्वारे पे एक अंधा पुकार रहा,
मैया जी के द्वारे पे एक अंधा पुकार रहा,
मैया अंधे को नैना दो उसे तेरा ही सहारा है,
मैया अंधे को नैना दो उसे तेरा ही सहारा है,
ऊंचे ऊंचे पहाड़ों पे मैया जी का बसेरा है,
नीचे हम रहते ऊपर मैया जी का डेरा है।।
मैया जी के द्वारे पे एक कोढ़ी पुकार रहा,
मैया जी के द्वारे पे एक कोढ़ी पुकार रहा,
मैया कोढ़ी को काया दो उसे तेरा ही सहारा है,
मैया कोढ़ी को काया दो उसे तेरा ही सहारा है,
ऊंचे ऊंचे पहाड़ों पे मैया जी का बसेरा है,
नीचे हम रहते ऊपर मैया जी का डेरा है।।
मैया जी के द्वारे पे एक निर्धन पुकार रहा,
मैया जी के द्वारे पे एक निर्धन पुकार रहा,
मैया निर्धन को माया दो उसे तेरा ही सहारा है,
मैया निर्धन को माया दो उसे तेरा ही सहारा है,
ऊंचे ऊंचे पहाड़ों पे मैया जी का बसेरा है,
नीचे हम रहते ऊपर मैया जी का डेरा है।।
मैया जी के द्वारे पे एक बांझन पुकार रही,
मैया जी के द्वारे पे एक बांझन पुकार रही,
मैया बांझन को बालक दो उसे तेरा ही सहारा है,
मैया बांझन को बालक दो उसे तेरा ही सहारा है,
ऊंचे ऊंचे पहाड़ों पे मैया जी का बसेरा है,
नीचे हम रहते ऊपर मैया जी का डेरा है।।
मैया जी के द्वारे पे एक कन्या पुकार रही,
मैया जी के द्वारे पे एक कन्या पुकार रही,
मैया कन्या को घर वर दो उसे तेरा ही सहारा है,
मैया कन्या को घर वर दो उसे तेरा ही सहारा है,
ऊंचे ऊंचे पहाड़ों पे मैया जी का बसेरा है,
नीचे हम रहते ऊपर मैया जी का डेरा है।।
मैया जी के द्वारे पे तेरे भगत पुकार रहे,
मैया जी के द्वारे पे तेरे भगत पुकार रहे,
मैया भत्तों को दर्शन दो उन्हें तेरा ही सहारा है,
मैया भत्तों को दर्शन दो उन्हें तेरा ही सहारा है,
ऊंचे ऊंचे पहाड़ों पे मैया जी का बसेरा है,
ऊंचे ऊंचे पहाड़ों पे मैया जी का बसेरा है,
नीचे हम रहते ऊपर मैया जी का डेरा है,
नीचे हम रहते ऊपर मैया जी का डेरा है,
ऊंचे ऊंचे पहाड़ों पे मैया जी का बसेरा है,
ऊंचे ऊंचे पहाड़ों पे मैया जी का बसेरा है।।
Tags
Mata Bhajan