Shivling ho mere ghar mein tera karta rahu gungan.

शिवलिंग हो मेरे घर में तेरा करता रहूं गुणगान।

शिवलिंग हो मेरे घर में, शिवलिंग हो मेरे घर में,
तेरा करता रहूं गुणगान,
देना हो तो दीजिए बस इतना वरदान,
देना हो तो दीजिए बस इतना वरदान,
शिवलिंग हो मेरे घर में, शिवलिंग हो मेरे घर में,
तेरा करता रहूं गुणगान,
देना हो तो दीजिए बस इतना वरदान,
देना हो तो दीजिए बस इतना वरदान।।

तू भी फक्कड़ मैं भी फक्कड़, खूब जमेगी भोलेनाथ,
तू भी फक्कड़ मैं भी फक्कड़, खूब जमेगी भोलेनाथ,
मैं पकडूंगा पांव तुम्हारे तू पकड़ेगा मेरा हाथ,
मैं पकडूंगा पांव तुम्हारे तू पकड़ेगा मेरा हाथ,
मैं तो ध्यान धरूंगा तेरा, मैं तो ध्यान धरूंगा तेरा,
तू रखना मेरा ध्यान,
देना हो तो दीजिए बस इतना वरदान,
देना हो तो दीजिए बस इतना वरदान,
शिवलिंग हो मेरे घर में, शिवलिंग हो मेरे घर में,
तेरा करता रहूं गुणगान,
देना हो तो दीजिए बस इतना वरदान,
देना हो तो दीजिए बस इतना वरदान।।

घिस घिस चंदन इन हाथों से हरदम तिलक लगाऊंगा,
घिस घिस चंदन इन हाथों से हरदम तिलक लगाऊंगा,
रोज सवेरे इन हाथों से भंगिया घोट पिलाऊंगा,
रोज सवेरे इन हाथों से भंगिया घोट पिलाऊंगा,
एक लोटा गंगाजल से, एक लोटा गंगाजल से,
करवाऊंगा स्नान,
देना हो तो दीजिए बस इतना वरदान,
देना हो तो दीजिए बस इतना वरदान,
शिवलिंग हो मेरे घर में, शिवलिंग हो मेरे घर में,
तेरा करता रहूं गुणगान,
देना हो तो दीजिए बस इतना वरदान,
देना हो तो दीजिए बस इतना वरदान।।

तुमको पाकर समझूंगा मैं सबसे बड़ा बलवान हूं मैं,
तुमको पाकर समझूंगा मैं सबसे बड़ा बलवान हूं मैं,
उस दुनिया में बनकर आया दो दिन का मेहमान हूं मैं,
उस दुनिया में बनकर आया दो दिन का मेहमान हूं मैं,
मेरा धन्य हुआ है जीवन, मेरा धन्य हुआ है जीवन,
मेरी तुमसे हुई पहचान,
देना हो तो दीजिए बस इतना वरदान,
देना हो तो दीजिए बस इतना वरदान,
शिवलिंग हो मेरे घर में, शिवलिंग हो मेरे घर में,
तेरा करता रहूं गुणगान,
देना हो तो दीजिए बस इतना वरदान,
देना हो तो दीजिए बस इतना वरदान।।

हर हर, बम बम बोल बोल के हरदम तुझे रिझाऊंगा,
हर हर, बम बम बोल बोल के हरदम तुझे रिझाऊंगा,
बनवारी ये सारा जीवन सेवा में ही बिताऊंगा,
बनवारी ये सारा जीवन सेवा में ही बिताऊंगा,
हे भोले बिन भक्ति के, हे भोले बिन शक्ति के,
मेरा कर देना कल्याण,
देना हो तो दीजिए बस इतना वरदान,
देना हो तो दीजिए बस इतना वरदान,
शिवलिंग हो मेरे घर में, शिवलिंग हो मेरे घर में,
तेरा करता रहूं गुणगान,
देना हो तो दीजिए बस इतना वरदान,
देना हो तो दीजिए बस इतना वरदान।।

Post a Comment

Previous Post Next Post