मांगे ननद रानी कंगना लालन के होने का।
मांगे ननद रानी कंगना लालन के होने का,
मांगे ननद रानी कंगना लालन के होने का,
जब लालन की छठी कराऊं,
जब लालन की छठी कराऊं,
दूंगी ननद रानी कंगना लालन के होने का,
दूंगी ननद रानी कंगना लालन के होने का।।
जब लालन की छठी कराई,
जब लालन की छठी कराई,
फिर मांगे ननदी कंगना लालन के होने का,
फिर मांगे ननदी कंगना लालन के होने का।।
जब लालन का होगा जनेऊ,
जब लालन का होगा जनेऊ,
दूंगी ननद रानी कंगना लालन के होने का,
दूंगी ननद रानी कंगना लालन के होने का।।
जब लालन का हुआ जनेऊ,
जब लालन का हुआ जनेऊ,
फिर मांगे ननदी कंगना लालन के होने का,
फिर मांगे ननदी कंगना लालन के होने का।।
जब लालन की होगी सगाई,
जब लालन की होगी सगाई,
दूंगी ननद रानी कंगना लालन के होने का,
दूंगी ननद रानी कंगना लालन के होने का।।
जब लालन की हुई सगाई,
जब लालन की हुई सगाई,
फिर मांगे ननदी कंगना लालन के होने का,
फिर मांगे ननदी कंगना लालन के होने का।।
जब लालन का ब्याह रचाऊं,
जब लालन का ब्याह रचाऊं,
दूंगी ननद रानी कंगना लालन के होने का,
दूंगी ननद रानी कंगना लालन के होने का।।
जब लालन का ब्याह हो गया,
जब लालन का ब्याह हो गया,
फिर मांगे ननदी कंगना लालन के होने का,
फिर मांगे ननदी कंगना लालन के होने का।।
जब लालन का गौना आवे,
जब लालन का गौना आवे,
दूंगी ननद रानी कंगना लालन के होने का,
दूंगी ननद रानी कंगना लालन के होने का।।
जब लालन का गौना आया,
जब लालन का गौना आया,
फिर मांगे ननदी कंगना लालन के होने का,
फिर मांगे ननदी कंगना लालन के होने का।।
क्या बीबी तुम पागल हो गईं,
क्या बीबी तुम पागल हो गईं,
मैने दिया था तुम्हे चकमा कंगन के देने का,
मैने दिया था तुम्हे चकमा कंगन के देने का,
मांगे ननद रानी कंगना लालन के होने का,
मांगे ननद रानी कंगना लालन के होने का।।
Tags
Jachcha geet