Jaldi se aao ganpati bhakton ne pukara hai.

जल्दी से आओ गणपति भक्तों ने पुकारा है।

जल्दी से आओ गणपति,
जल्दी से आओ गणपति,
भक्तों ने पुकारा है,
जल्दी से आओ गणपति,
भक्तों ने पुकारा है,
अब ना जाना दूर हमसे,
अब ना जाना दूर हमसे,
हमें तेरा ही सहारा है,
अब ना जाना दूर हमसे,
हमें तेरा ही सहारा है,
जल्दी से आओ गणपति,
भक्तों ने पुकारा है।।

आंखों में आंसू हैं,
चेहरे पे उदासी है,
देवा तेरे दर्शन को,
बरसों से प्यासी है,
पलकें बिछाए बैठे,
ओ देवा पलकें बिछाए बैठे,
जीवन तुमपे वारा है,
अब ना जाना दूर हमसे,
हमें तेरा ही सहारा है,
जल्दी से आओ गणपति,
भक्तों ने पुकारा है।।

दुनिया की भीड़ में,
कितने अकेले हैं,
तू जो आए अंगना,
लगते रोज मेले हैं,
बप्पा तेरे चरणों में,
ओ देवा बप्पा तेरे चरणों में,
हर दर्द से किनारा है,
अब ना जाना दूर हमसे,
हमें तेरा ही सहारा है,
जल्दी से आओ गणपति,
भक्तों ने पुकारा है।।

आकर सभा में देवा,
लाज बचा जाना,
डूबती नैया को,
तुम पार लगा जाना,
भक्तों के मिटाए संकट,
ओ देवा भक्तों के मिटाए संकट,
जीवन को संवारा है,p
अब ना जाना दूर हमसे,
हमें तेरा ही सहारा है,
जल्दी से आओ गणपति,
भक्तों ने पुकारा है।।
maakonaman.com

Post a Comment

Previous Post Next Post