Kartik mein aave shaligram ho jinke angna mein tulsa.

कार्तिक में आवें शालिग्राम हो जिनके अंगना में तुलसा।

कार्तिक में आवें शालिग्राम हो,
जिनके अंगना में तुलसा,
कार्तिक में आवें शालिग्राम हो,
जिनके अंगना में तुलसा,
अंगना में तुलसा जिनके अंगना में तुलसा,
अंगना में तुलसा जिनके अंगना में तुलसा,
कार्तिक में आवें शालिग्राम हो,
जिनके अंगना में तुलसा,
कार्तिक में आवें शालिग्राम हो,
जिनके अंगना में तुलसा।।

तुलसा को देखन ब्रह्मा जी आए,
तुलसा को देखन ब्रह्मा जी आए,
ब्रह्मा जी आए संग ब्राह्मणी जी को लाए,
ब्रह्मा जी आए संग ब्राह्मणी जी को लाए,
वेद लिखें सुबह शाम हो,
जिनके अंगना में तुलसा,
वेद लिखें सुबह शाम हो,
जिनके अंगना में तुलसा,
कार्तिक में आवें शालिग्राम हो,
जिनके अंगना में तुलसा,
कार्तिक में आवें शालिग्राम हो,
जिनके अंगना में तुलसा।।

तुलसा को देखन विष्णु जी आए,
तुलसा को देखन विष्णु जी आए,
विष्णु जी आए संग लक्ष्मी जी को लाए,
विष्णु जी आए संग लक्ष्मी जी को लाए,
भक्तों के भरे भंडार हो,
जिनके अंगना में तुलसा,
भक्तों के भरे भंडार हो,
जिनके अंगना में तुलसा,
कार्तिक में आवें शालिग्राम हो,
जिनके अंगना में तुलसा,
कार्तिक में आवें शालिग्राम हो,
जिनके अंगना में तुलसा।।

तुलसा को देखन भोले जी आए,
तुलसा को देखन भोले जी आए,
भोले जी आए संग गौरा जी को लाए,
भोले जी आए संग गौरा जी को लाए,
डमरू बजावें सुबह शाम हो,
जिनके अंगना में तुलसा,
डमरू बजावें सुबह शाम हो,
जिनके अंगना में तुलसा,
कार्तिक में आवें शालिग्राम हो,
जिनके अंगना में तुलसा,
कार्तिक में आवें शालिग्राम हो,
जिनके अंगना में तुलसा।।

तुलसा को देखन राम जी आए,
तुलसा को देखन राम जी आए,
राम जी आए संग सीता जी को लाए,
राम जी आए संग सीता जी को लाए,
भक्तों का करे बेड़ा पार हो,
जिनके अंगना में तुलसा,
भक्तों का करे बेड़ा पार हो,
जिनके अंगना में तुलसा,
कार्तिक में आवें शालिग्राम हो,
जिनके अंगना में तुलसा,
कार्तिक में आवें शालिग्राम हो,
जिनके अंगना में तुलसा।।

तुलसा को देखन कृष्ण जी आए,
तुलसा को देखन कृष्ण जी आए,
कृष्ण जी आए संग राधा जी को लाए,
कृष्ण जी आए संग राधा जी को लाए,
मुरली बजावें सुबह शाम हो,
जिनके अंगना में तुलसा,
मुरली बजावें सुबह शाम हो,
जिनके अंगना में तुलसा,
कार्तिक में आवें शालिग्राम हो,
जिनके अंगना में तुलसा,
कार्तिक में आवें शालिग्राम हो,
जिनके अंगना में तुलसा,
अंगना में तुलसा जिनके अंगना में तुलसा,
अंगना में तुलसा जिनके अंगना में तुलसा,
कार्तिक में आवें शालिग्राम हो,
जिनके अंगना में तुलसा,
कार्तिक में आवें शालिग्राम हो,
जिनके अंगना में तुलसा।।



Post a Comment

Previous Post Next Post