मईया जी मेरी सुन लेना अरदास।
मईया जी मेरी सुन लेना अरदास,
मईया जी मेरी सुन लेना अरदास,
तेरे भवन में आती रहूं मां,
तेरे भवन में आती रहूं मां,
कर सोलह श्रृंगार,
मईया जी मेरी सुन लेना अरदास,
मईया जी मेरी सुन लेना अरदास।।
माथे की बिंदिया चम चम चमके,
माथे की बिंदिया चम चम चमके,
मांग रहे सिन्दूर से भर के,
मांग रहे सिन्दूर से भर के,
होठों पे मेरे लगी रहे मां,
होठों पे मेरे लगी रहे मां,
लाली लालम लाल,
मईया जी मेरी सुन लेना अरदास,
मईया जी मेरी सुन लेना अरदास।।
नाक में नथनी कानों में कुण्डल,
नाक में नथनी कानों में कुण्डल,
रहे कलाई चूड़ियों से भर के,
रहे कलाई चूड़ियों से भर के,
हाथों में मेरे लगी रहे मां,
हाथों में मेरे लगी रहे मां,
मेंहदी लालम लाल,
मईया जी मेरी सुन लेना अरदास,
मईया जी मेरी सुन लेना अरदास।।
पैरों में पायल छन छन छनके,
पैरों में पायल छन छन छनके,
उंगली में बिछुआ चम चम चमके,
उंगली में बिछुआ चम चम चमके,
एड़ी में मेरे लगा रहे मां,
एड़ी में मेरे लगा रहे मां,
महावर लालम लाल,
मईया जी मेरी सुन लेना अरदास,
मईया जी मेरी सुन लेना अरदास।।
तन पे चोला सजा रहे मां,
तन पे चोला सजा रहे मां,
अंग पे साड़ी सजी रहे मां,
अंग पे साड़ी सजी रहे मां,
सर पे मेरे सजी रहे मां,
सर पे मेरे सजी रहे मां,
चुनरी लालम लाल,
मईया जी मेरी सुन लेना अरदास,
मईया जी मेरी सुन लेना अरदास,
तेरे भवन में आती रहूं मां,
तेरे भवन में आती रहूं मां,
कर सोलह श्रृंगार,
मईया जी मेरी सुन लेना अरदास,
मईया जी मेरी सुन लेना अरदास।।
Related