Mere Ghar Ganpati Ji Hain Aaye/Ganpati Bappa Bhajan.

मेरे घर गणपति जी हैं आए।

मेरे घर गणपति जी हैं आए,
मेरे घर गणपति जी हैं आए,
मेरे घर गणपति जी हैं आए,
मेरे घर गणपति जी हैं आए,
मैं अपने दुःख को हूं हो, ओ ओ ओ,
मैं अपने दुःख को हूं बिसराए,
मैं अपने दुःख को हूं बिसराए,
वो खुशियां अपने साथ हैं लाए,
वो खुशियां अपने साथ हैं लाए,
मेरे घर गणपति जी हैं आए,
मेरे घर गणपति जी हैं आए।।

मैं भोग लगाऊं उन्हें मोदक का,
मैं भोग लगाऊं हो ओ ओ ओ,
मैं भोग लगाऊं उन्हें मोदक का,
मैं तिलक करूं उनको चंदन का,
मैं तिलक करूं उनको चंदन का,
मेरा मन हरपल हो ओ ओ ओ,
मेरा मन हरपल ये ही गाए,
मेरा मन हरपल ये ही गाए,
मेरे घर गणपति जी हैं आए,
मेरे घर गणपति जी हैं आए।।

दयालु हैं वो हैं कृपालु,
दयालु हैं वो हो ओ ओ ओ,
दयालु हैं वो हैं कृपालु,
उन्ही की महिमा गाएं श्रद्धालु,
उन्ही की महिमा गाएं श्रद्धालु,
वो देखो मेरे हो ओ ओ ओ,
वो देखो मेरे घर हैं आए,
वो देखो मेरे घर हैं आए,
मेरे घर गणपति जी हैं आए,
मेरे घर गणपति जी हैं आए।।

हैं ब्रम्हा जी भी उनको ध्यायें,
हैं ब्रम्हा जी भी हो ओ ओ ओ,
हैं ब्रम्हा जी भी उनको ध्यायें,
नारद मुनि उनकी महिमा गाएं,
नारद मुनि उनकी महिमा गाएं,
वो जग के स्वामी हो ओ ओ ओ,
वो जग के स्वामी अन्तर्यामी,
वो जग के स्वामी अन्तर्यामी,
मेरे घर गणपति जी हैं आए,
मेरे घर गणपति जी हैं आए ।।

निर्बल बल, निर्धन धन हैं पाते,
निर्बल बल, निर्धन हो ओ ओ ओ,
निर्बल बल, निर्धन धन हैं पाते,
वो सर्वप्रथम हैं पूजे जाते,
वो सर्वप्रथम हैं पूजे जाते,
बड़ी सब महिमा हो ओ ओ ओ,
बडी सब महिमा उनकी गाएं,
बडी सब महिमा उनकी गाएं,
मेरे घर गणपति जी है आए,
मेरे घर गणपति जी है आए।।

करूँ किस मन से मैं विसर्जन,
करूं किस मन से हो ओ ओ ओ,
करूँ किस मन से मैं विसर्जन,
हे गजमुख मेरे गौरी नंदन,
हे गजमुख मेरे गौरी नंदन,
फिर से पर्व ये हो ओ ओ ओ,
फिर से पर्व ये जल्दी आए,
फिर से पर्व ये जल्दी आए,
मेरे घर गणपति जी हैं आए,
मेरे घर गणपति जी हैं आए।।

मेरे घर गणपति जी है आए,
मैं अपने दुःख को हो ओ ओ ओ,
मैं अपने दुःख को हूँ बिसराये,
मैं अपने दुःख को हूँ बिसराये,
वो खुशियां अपने साथ हैं लाए,
वो खुशियां अपने साथ हैं लाए,
मेरे घर गणपति जी हैं आए,
मेरे घर गणपति जी हैं आए।।


You may also like...

Leave a Reply