गाओ रे गणेश मनाओ हनुमाना, गाओ रे गणेश मनाओ हनुमाना, ये दोनों देव बड़े बलवाना, ये दोनों देव बड़े बलवाना, गाओ रे गणेश मनाओ हनुमाना, ये दोनों देव बड़े बलवाना।।
गाओ रे गणेश मनाओ हनुमाना, गाओ रे गणेश मनाओ हनुमाना, ये दोनों देव बड़े बलवाना, ये दोनों देव बड़े बलवाना, गाओ रे गणेश मनाओ हनुमाना, ये दोनों देव बड़े बलवाना।।
गणपति तो माता गौरा ने जाए, गणपति तो माता गौरा ने जाए, अंजनी ने जाए वीर हनुमाना, अंजनी ने जाए वीर हनुमाना, गाओ रे गणेश मनाओ हनुमाना, ये दोनों देव बड़े बलवाना।।
ताल तलैया मेरे गणपति जी नहावें, ताल तलैया मेरे गणपति जी नहावें, गंगा में गोते लगावें हनुमाना, गंगा में गोते लगावें हनुमाना, गाओ रे गणेश मनाओ हनुमाना, ये दोनों देव बड़े बलवाना।।
पीला पीताम्बर मेरे गणपति जी पहनें, पीला पीताम्बर मेरे गणपति जी पहनें, लाल लंगोटा मेरे वीर हनुमाना, लाल लंगोटा मेरे वीर हनुमाना, गाओ रे गणेश मनाओ हनुमाना, ये दोनों देव बड़े बलवाना।।
मोदक तो मेरे गणपति को भाए, मोदक तो मेरे गणपति को भाए, लड्डू और चूरमा खावें हनुमाना, लड्डू और चूरमा खावें हनुमाना, गाओ रे गणेश मनाओ हनुमाना, ये दोनों देव बड़े बलवाना।।
रिद्धि सिद्धि मेरे गणपति जी लावें, रिद्धि सिद्धि मेरे गणपति जी लावें, रोग दोष काटें मेरे वीर हनुमाना, रोग दोष काटें मेरे वीर हनुमाना, गाओ रे गणेश मनाओ हनुमाना, ये दोनों देव बड़े बलवाना।।
गाओ रे गणेश मनाओ हनुमाना, गाओ रे गणेश मनाओ हनुमाना, ये दोनों देव बड़े बलवाना, ये दोनों देव बड़े बलवाना, गाओ रे गणेश मनाओ हनुमाना, ये दोनों देव बड़े बलवाना।।