जब से सती ने छोड़ा शिव का ठिकाना।
जब से सती ने छोड़ा शिव का ठिकाना,
भूल गए भोले बाबा डमरू बजाना,
जब से सती ने छोड़ा शिव का ठिकाना,
भूल गए भोले बाबा डमरू बजाना।।
मेरे पिता ने यज्ञ रचाया,
मेरे पिता ने यज्ञ रचाया,
सबको बुलाया पर हमें ना बुलाया,
सबको बुलाया पर हमें ना बुलाया,
जाऊंगी जरूर मैने मन में है ठाना,
जाऊंगी जरूर मैने मन में है ठाना,
भूल गए भोले बाबा डमरू बजाना,
भूल गए भोले बाबा डमरू बजाना,
जब से सती ने छोड़ा शिव का ठिकाना,
भूल गए भोले बाबा डमरू बजाना,
भूल गए भोले बाबा डमरू बजाना।।
बिना बुलाए जाते नहीं हैं,
बिना बुलाए जाते नहीं हैं,
जाते हैं वो मान पाते नहीं है,
जाते हैं वो मान पाते नहीं है,
मानो हमारी तुम्हें पड़े पछताना,
मानो हमारी तुम्हें पड़े पछताना,
भूल गए भोले बाबा डमरू बजाना,
भूल गए भोले बाबा डमरू बजाना,
जब से सती ने छोड़ा शिव का ठिकाना,
भूल गए भोले बाबा डमरू बजाना,
भूल गए भोले बाबा डमरू बजाना।।
सभी देवों के आसन लगे है,
सभी देवों के आसन लगे है,
मेरे पति का कोई आसन नहीं है,
मेरे पति का कोई आसन नहीं है,
जल के मरूंगी मैंने मन में है ठाना,
जल के मरूंगी मैंने मन में है ठाना,
भूल गए भोले बाबा डमरू बजाना,
भूल गए भोले बाबा डमरू बजाना,
जब से सती ने छोड़ा शिव का ठिकाना,
भूल गए भोले बाबा डमरू बजाना,
भूल गए भोले बाबा डमरू बजाना।।
कैलाश पर्वत पे शोर हुआ है,
कैलाश पर्वत पे शोर हुआ है,
भोले बाबा को बड़ा क्रोध हुआ है,
भोले बाबा को बड़ा क्रोध हुआ है,
गए वहां पे जैसे पवन समाना,
गए वहां पे जैसे पवन समाना,
भूल गए भोले बाबा डमरू बजाना,
भूल गए भोले बाबा डमरू बजाना,
जब से सती ने छोड़ा शिव का ठिकाना,
भूल गए भोले बाबा डमरू बजाना,
भूल गए भोले बाबा डमरू बजाना।।
जहां जहां सती के अंग गिरें है,
जहां जहां सती के अंग गिरें है,
वहां वहां सुंदर भवन बने हैं,
वहां वहां सुंदर भवन बने हैं,
चरणों में झुकता है सारा जमाना,
चरणों में झुकता है सारा जमाना,
भूल गए भोले बाबा डमरू बजाना,
भूल गए भोले बाबा डमरू बजाना,
जब से सती ने छोड़ा शिव का ठिकाना,
भूल गए भोले बाबा डमरू बजाना,
भूल गए भोले बाबा डमरू बजाना।।
नैन गिरे वहां नैना देवी,
नैन गिरे वहां नैना देवी,
मन गिरा वहां मंसा देवी,
मन गिरा वहां मंसा देवी,
चित्तपूर्णी का क्या नजराना,
चित्तपूर्णी का क्या नजराना,
भूल गए भोले बाबा डमरू बजाना,
भूल गए भोले बाबा डमरू बजाना,
जब से सती ने छोड़ा शिव का ठिकाना,
भूल गए भोले बाबा डमरू बजाना,
भूल गए भोले बाबा डमरू बजाना।।
Related