भोले बाबा पालकी ले आए, भोले बाबा पालकी ले आए, मैना रानी से कह दो दमाद आए, भोले बाबा पालकी ले आए, मैना रानी से कह दो दमाद आए।।
ढोल ना लाए भोले बाजे ना लाए, ढोल ना लाए भोले बाजे ना लाए, डमरु बजावत वे आए, अरे डमरु बजावत वे आए, मैना रानी से कह दो दमाद आए, मैना रानी से कह दो दमाद आए, भोले बाबा पालकी ले आए, मैना रानी से कह दो दमाद आए, भोले बाबा पालकी ले आए, मैना रानी से कह दो दमाद आए।।
हाथी ना लाए भोले घोड़ा ना लाए, हाथी ना लाए भोले घोड़ा ना लाए, बूढ़ा नंदिया ले आए, अरे बूढ़ा नंदिया ले आए, मैना रानी से कह दो दमाद आए, मैना रानी से कह दो दमाद आए, भोले बाबा पालकी ले आए, मैना रानी से कह दो दमाद आए, भोले बाबा पालकी ले आए, मैना रानी से कह दो दमाद आए।।
गहने ना लाए, भोले जेवर ना लाए, गहने ना लाए, भोले जेवर ना लाए, बिच्छू ततैया लहराए, अरे बिच्छू ततैया लहराए, मैना रानी से कह दो दमाद आए, मैना रानी से कह दो दमाद आए, भोले बाबा पालकी ले आए, मैना रानी से कह दो दमाद आए, भोले बाबा पालकी ले आए, मैना रानी से कह दो दमाद आए।।
बाराती ना लाए,भोले साथी ना लाए, बाराती ना लाए,भोले साथी ना लाए, भूतों की जोड़ी ले आए, अरे भूतों की जोड़ी ले आए, मैना रानी से कह दो दमाद आए, मैना रानी से कह दो दमाद आए, भोले बाबा पालकी ले आए, मैना रानी से कह दो दमाद आए, भोले बाबा पालकी ले आए, मैना रानी से कह दो दमाद आए।।
मेहंदी ना लगाए भोला घडियां ना बांधे, मेहंदी ना लगाए भोला घडियां ना बांधे, डम डम डमरू बजात आए, अरे डम डम डमरू बजात आए, मैना रानी से कह दो दमाद आए, मैना रानी से कह दो दमाद आए, भोले बाबा पालकी ले आए, मैना रानी से कह दो दमाद आए, भोले बाबा पालकी ले आए, मैना रानी से कह दो दमाद आए।।