Gaura dheere dheere shiv ko jagane lagi/Kajri Geet Lyrics In Hindi.

गौरा धीरे धीरे शिव को जगाने लगीं।

गौरा धीरे धीरे शिव को जगाने लगीं,
चरण को दबाने लगी ना,
गौरा धीरे धीरे शिव को जगाने लगीं,
चरण को दबाने लगी ना,
गौरा धीरे धीरे शिव को जगाने लगीं,
चरण को दबाने लगी ना,
गौरा धीरे धीरे शिव को जगाने लगीं,
चरण को दबाने लगी ना,
उठो नाथ हुआ भोर, पंक्षी करन लागे शोर,
उठो नाथ हुआ भोर, पंक्षी करन लागे शोर,
मोर पीहू पीहू शब्द को सुनाने लगे,
शिव को जगाने लगे ना,
मोर पीहू पीहू शब्द को सुनाने लगे,
शिव को जगाने लगे ना,
गौरा धीरे धीरे शिव को जगाने लगीं,
चरण को दबाने लगी ना,
गौरा धीरे धीरे शिव को जगाने लगीं,
चरण को दबाने लगी ना।।

आए नारद जी साथ लिए वीणा को हाथ,
आए नारद जी साथ लिए वीणा को हाथ,
वीणा मधुर मधुर तान को सुनाने लगी,
शिव को जगाने लगी ना,
वीणा मधुर मधुर तान को सुनाने लगी,
शिव को जगाने लगी ना,
गौरा धीरे धीरे शिव को जगाने लगीं,
चरण को दबाने लगी ना,
गौरा धीरे धीरे शिव को जगाने लगीं,
चरण को दबाने लगी ना।।

आए ब्रह्मा जी साथ लिए वेदों को हाथ,
आए ब्रह्मा जी साथ लिए वेदों को हाथ,
वेद मधुर मधुर पाठ को सुनाने लगे,
शिव को जगाने लगे ना,
वेद मधुर मधुर पाठ को सुनाने लगे,
शिव को जगाने लगे ना,
गौरा धीरे धीरे शिव को जगाने लगीं,
चरण को दबाने लगी ना,
गौरा धीरे धीरे शिव को जगाने लगीं,
चरण को दबाने लगी ना।।

आए कृष्णा जी साथ लिए बंशी को हाथ,
आए कृष्णा जी साथ लिए बंशी को हाथ,
बंशी मधुर मधुर गान को सुनाने लगी,
शिव को जगाने लगी ना,
बंशी मधुर मधुर गान को सुनाने लगी,
शिव को जगाने लगी ना,
गौरा धीरे धीरे शिव को जगाने लगीं,
चरण को दबाने लगी ना,
गौरा धीरे धीरे शिव को जगाने लगीं,
चरण को दबाने लगी ना।

You may also like...

Leave a Reply