Mere Ghar Mein Ghus Gaye Chor Languriya/Languriya Geet Lyrics In Hindi.

मेरे घर में घुस गए चोर लांगुरिया।

मेरे घर में घुस गए चोर लांगुरिया,
पुलिस बुलाये दो जल्दी से,
मेरे घर में घुस गए चोर लांगुरिया,
पुलिस बुलाये दो जल्दी से,
मेरे घर में घुस गए चोर लांगुरिया,
पुलिस बुलाये दो जल्दी से।।
मेरे ससुर गये देवी दर्शन को,
मेरे ससुर गये देवी दर्शन को,
ससुइया को ले गये चोर लांगुरिया,
पुलिस बुलाये दो जल्दी से,
ससुइया को ले गये चोर लांगुरिया,
पुलिस बुलाये दो जल्दी से,
मेरे घर में घुस गए चोर लांगुरिया,
पुलिस बुलाये दो जल्दी से,
मेरे घर में घुस गए चोर लांगुरिया,
पुलिस बुलाये दो जल्दी से।।

मेरे जेठ गये देवी दर्शन को,
मेरे जेठ गये देवी दर्शन को,
जेठानी को ले गये चोर लांगुरिया,
पुलिस बुलाये दो जल्दी से,
जेठानी को ले गये चोर लांगुरिया,
पुलिस बुलाये दो जल्दी से,
मेरे घर में घुस गए चोर लांगुरिया,
पुलिस बुलाये दो जल्दी से,
मेरे घर में घुस गए चोर लांगुरिया,
पुलिस बुलाये दो जल्दी से।।

मेरे देवर गये देवी दर्शन को,
मेरे देवर गये देवी दर्शन को,
देवरानी को ले गये चोर लांगुरिया,
पुलिस बुलाये दो जल्दी से,
देवरानी को ले गये चोर लांगुरिया,
पुलिस बुलाये दो जल्दी से,
मेरे घर में घुस गए चोर लांगुरिया,
पुलिस बुलाये दो जल्दी से,
मेरे घर में घुस गए चोर लांगुरिया,
पुलिस बुलाये दो जल्दी से।।

मेरे बलम गये देवी दर्शन को,
मेरे बलम गये देवी दर्शन को,
मेरी सौत को ले गये चोर लांगुरिया,
पुलिस ना बुलाइयो जल्दी से,
मेरी सौत को ले गये चोर लांगुरिया,
पुलिस ना बुलाइयो जल्दी से,
मेरे घर में घुस गए चोर लांगुरिया,
पुलिस बुलाये दो जल्दी से,
मेरे घर में घुस गए चोर लांगुरिया,
पुलिस बुलाये दो जल्दी से।।





You may also like...

Leave a Reply