Bhaga Re Bhaga Re Bhaga Nandlala, Gopala Holi Geet Lyrics In Hindi.

भागा रे, भागा रे, भागा नंदलाला, गोपाला।

भागा रे, भागा रे, भागा नंदलाला, गोपाला,
राधा ने पकड़ा रंग डाला,
राधा ने पकड़ा रंग डाला,
भागा रे, भागा रे, भागा नंदलाला, गोपाला,
राधा ने पकड़ा रंग डाला,
राधा ने पकड़ा रंग डाला।।

भर पिचकारी राधा गोकुल गई थी,
भर पिचकारी राधा गोकुल गई थी,
ग्वालों में छुप गया नंदलाला, गोपाला,
राधा ने पकड़ा रंग डाला,
राधा ने पकड़ा रंग डाला,
भागा रे, भागा रे, भागा नंदलाला, गोपाला,
राधा ने पकड़ा रंग डाला,
राधा ने पकड़ा रंग डाला,
भागा रे, भागा रे, भागा नंदलाला, गोपाला,
राधा ने पकड़ा रंग डाला,
राधा ने पकड़ा रंग डाला।।

भर पिचकारी राधा पनघट पे गई थी,
भर पिचकारी राधा पनघट पे गई थी,
गगरी में छुप गया नंदलाला, गोपाला,
राधा ने पकड़ा रंग डाला,
राधा ने पकड़ा रंग डाला,
गगरी में छुप गया नंदलाला, गोपाला,
राधा ने पकड़ा रंग डाला,
राधा ने पकड़ा रंग डाला,
भागा रे, भागा रे, भागा नंदलाला, गोपाला,
राधा ने पकड़ा रंग डाला,
राधा ने पकड़ा रंग डाला,
भागा रे, भागा रे, भागा नंदलाला, गोपाला,
राधा ने पकड़ा रंग डाला,
राधा ने पकड़ा रंग डाला।।

भर पिचकारी राधा गौशाला गई थी,
भर पिचकारी राधा गौशाला गई थी,
गईयों में छुप गया नंदलाला, गोपाला,
राधा ने पकड़ा रंग डाला,
राधा ने पकड़ा रंग डाला,
गईयों में छुप गया नंदलाला, गोपाला,
राधा ने पकड़ा रंग डाला,
राधा ने पकड़ा रंग डाला,
भागा रे, भागा रे, भागा नंदलाला, गोपाला,
राधा ने पकड़ा रंग डाला,
राधा ने पकड़ा रंग डाला,
भागा रे, भागा रे, भागा नंदलाला, गोपाला,
राधा ने पकड़ा रंग डाला,
राधा ने पकड़ा रंग डाला।।

भर पिचकारी राधा बागों में गई थी,
भर पिचकारी राधा बागों में गई थी,
कलियों में छुप गया नंदलाला, गोपाला,
राधा ने पकड़ा रंग डाला,
राधा ने पकड़ा रंग डाला,
कलियों में छुप गया नंदलाला, गोपाला,
राधा ने पकड़ा रंग डाला,
राधा ने पकड़ा रंग डाला,
भागा रे, भागा रे, भागा नंदलाला, गोपाला,
राधा ने पकड़ा रंग डाला,
राधा ने पकड़ा रंग डाला,
भागा रे, भागा रे, भागा नंदलाला, गोपाला,
राधा ने पकड़ा रंग डाला,
राधा ने पकड़ा रंग डाला।।

भर पिचकारी राधा मन्दिर में गई थी,
भर पिचकारी राधा मन्दिर में गई थी,
ज्योति में छुप गया नंदलाला, गोपाला,
राधा ने पकड़ा रंग डाला,
राधा ने पकड़ा रंग डाला,
ज्योति में छुप गया नंदलाला, गोपाला,
राधा ने पकड़ा रंग डाला,
राधा ने पकड़ा रंग डाला,
भागा रे, भागा रे, भागा नंदलाला, गोपाला,
राधा ने पकड़ा रंग डाला,
राधा ने पकड़ा रंग डाला,
भागा रे, भागा रे, भागा नंदलाला, गोपाला,
राधा ने पकड़ा रंग डाला,
राधा ने पकड़ा रंग डाला।।

You may also like...

Leave a Reply