O shankar bhole bhale, gale mein naag daale bhajan lyrics in hindi.
ओ शंकर भोले भाले गले में नाग डाले।
ओ शंकर भोले भाले,गले में नाग डाले,
ओ शंकर भोले भाले,गले में नाग डाले,
चले हैं, चले हैं, चले हैं ससुराल,
चले हैं, चले हैं, चले हैं ससुराल,
ओ शंकर भोले भाले,गले में नाग डाले,
ओ शंकर भोले भाले,गले में नाग डाले,
चले हैं, चले हैं, चले हैं ससुराल,
चले हैं, चले हैं, चले हैं ससुराल।।
हल्दी के बदले भोला भस्म रमाये,
हल्दी के बदले भोला भस्म रमाये,
हार के बदले भोला नाग लटकाये,
हार के बदले भोला नाग लटकाये,
जटाओं का सेहरा, चमक रहा चेहरा,
जटाओं का सेहरा, चमक रहा चेहरा,
चले हैं, चले हैं, चले हैं ससुराल,
चले हैं, चले हैं, चले हैं ससुराल,
ओ शंकर भोले भाले,गले में नाग डाले,
ओ शंकर भोले भाले,गले में नाग डाले,
चले हैं, चले हैं, चले हैं ससुराल,
चले हैं, चले हैं, चले हैं ससुराल।।
शिव को बारात देखो आगे बढ़ी जाये,
शिव को बारात देखो आगे बढ़ी जाये,
योगी, योगिनियां देखो मंगल गायें,
योगी, योगिनियां देखो मंगल गायें,
ओ भोला दूल्हा बनके, नन्दी पे देखो चढ़के,
ओ भोला दूल्हा बनके, नन्दी पे देखो चढ़के,
चले हैं, चले हैं, चले हैं ससुराल,
चले हैं, चले हैं, चले हैं ससुराल,
ओ शंकर भोले भाले,गले में नाग डाले,
ओ शंकर भोले भाले,गले में नाग डाले,
चले हैं, चले हैं, चले हैं ससुराल,
चले हैं, चले हैं, चले हैं ससुराल।।
राजा हिमांचल के घर पहुंचे बाराती,
राजा हिमांचल के घर पहुंचे बाराती,
मैनावती मैया देख अकुलानी,
मैनावती मैया देख अकुलानी,
हरगिज न करूं शादी, राजा से कहती रानी,
हरगिज न करूं शादी, राजा से कहती रानी,
चले हैं, चले हैं, चले हैं ससुराल,
चले हैं, चले हैं, चले हैं ससुराल,
ओ शंकर भोले भाले,गले में नाग डाले,
ओ शंकर भोले भाले,गले में नाग डाले,
चले हैं, चले हैं, चले हैं ससुराल,
चले हैं, चले हैं, चले हैं ससुराल।।
नारद मुनि ने मैनावती बुलाई,
नारद मुनि ने मैनावती बुलाई,
पिछले जनम की कथा सुनाई,
पिछले जनम की कथा सुनाई,
मैनावती हुई राजी, शादी की हुई तैयारी,
मैनावती हुई राजी, शादी की हुई तैयारी,
चले हैं, चले हैं, चले हैं ससुराल,
चले हैं, चले हैं, चले हैं ससुराल,
ओ शंकर भोले भाले,गले में नाग डाले,
ओ शंकर भोले भाले,गले में नाग डाले,
चले हैं, चले हैं, चले हैं ससुराल,
चले हैं, चले हैं, चले हैं ससुराल।।
सांप, बिच्छू के शिव लाये हैं गहने,
सांप, बिच्छू के शिव लाये हैं गहने,
गौरा मैया ने हंसकर पहने,
गौरा मैया ने हंसकर पहने,
गौरा की हुई शादी, खुश हुईं मैनारानी,
गौरा की हुई शादी, खुश हुईं मैनारानी,
चले हैं, चले हैं, चले हैं ससुराल,
चले हैं, चले हैं, चले हैं ससुराल,
ओ शंकर भोले भाले,गले में नाग डाले,
ओ शंकर भोले भाले,गले में नाग डाले,
चले हैं, चले हैं, चले हैं ससुराल,
चले हैं, चले हैं, चले हैं ससुराल।।
Follow our other website kathakahani