Jane Woh Kaun Si Gyaras Hogi /Ekadashi Bhajan Lyrics In Hindi.

जाने वो कौन सी ग्यारस होगी

जाने वो कौन सी ग्यारस होगी,
तुमसे मिलने की प्रभु पूरी,
ये हसरत होगी,
आंखों में अश्क लव पे नाम तेरा,
दिल में बस तेरी दरस की,
प्रभु चाहत होगी,
जाने वो कौन सी ग्यारस होगी,
तुमसे मिलने की प्रभु पूरी,
ये हसरत होगी।।

याद तेरी जब आती है,
दिल को बहुत तड़पाती है,
बेचैनी बढ़ जाती है,
हम तड़पें इधर, तुम तड़पो उधर,
ये कैसी उलझन सारी,
हम पे गर तेरी जो रहमत होगी,
तुमसे मिलने की प्रभु,
पूरी ये हसरत होगी,
आंखों में अश्क लव पे नाम तेरा,
दिल में बस तेरी दरस की,
प्रभु चाहत होगी।।

जाने वो कौन सी ग्यारस होगी,
तुमसे मिलने की प्रभु पूरी,
ये हसरत होगी,
आंखों में अश्क लव पे नाम तेरा,
दिल में बस तेरी दरस की,
प्रभु चाहत होगी,
जाने वो कौन सी ग्यारस होगी,
तुमसे मिलने की प्रभु पूरी,
ये हसरत होगी।।

हर ग्यारस हम आते थे,
दर्शन तेरा पाते थे,
भजनों में रम जाते थे,
अब तुमसे मिले गुजरे ये दिन,
हम कैसे ये सह पायें,
जिंदगी तब खुशकिस्मत होगी,
तुमसे मिलने की प्रभु पूरी,
ये हसरत होगी।

जाने वो कौन सी ग्यारस होगी,
तुमसे मिलने की प्रभु पूरी,
ये हसरत होगी,
आंखों में अश्क लव पे नाम तेरा,
दिल में बस तेरी दरस की,
प्रभु चाहत होगी,
जाने वो कौन सी ग्यारस होगी,
तुमसे मिलने की प्रभु पूरी,
ये हसरत होगी।।

कृपा का रस बरसेगा,
खुशियों का सूरज निकलेगा,
खाटू फिर से चहकेगा,
होगा ऐसा मिलन बरसेंगे नयन,
देखेगी दुनिया सारी,
अब जो गर तेरी इजाजत होगी,
तुमसे मिलने की प्रभु पूरी,
ये हसरत होगी।

जाने वो कौन सी ग्यारस होगी,
तुमसे मिलने की प्रभु पूरी,
ये हसरत होगी,
आंखों में अश्क लव पे नाम तेरा,
दिल में बस तेरी दरस की,
प्रभु चाहत होगी,
जाने वो कौन सी ग्यारस होगी,
तुमसे मिलने की प्रभु पूरी,
ये हसरत होगी।।

You may also like...

Leave a Reply