Aao Milke Vichar Karen Bhajan Lyrics In Hindi.

आओ मिलके विचार करें भजन लिरिक्स हिन्दी में।

आओ मिलके विचार करें 
आओ मिलके विचार करें 
पहले हम आप सुधरें 
फिर औरो का सुधार करें,
पहले हम आप सुधरें 
फिर औरो का सुधार करें।।
आओ मिलके विचार करें 
आओ मिलके विचार करें 
पहले हम आप सुधरें 
फिर औरो का सुधार करें,
पहले हम आप सुधरें 
फिर औरो का सुधार करें।।

ऐसा जीवन हमारा हो, 
ऐसा जीवन हमारा हो, 
चांद सितारों से,
बढ़कर उजियारा हो,
चांद सितारों से, 
बढ़कर उजियारा हो,
आओ मिलके विचार करें 
आओ मिलके विचार करें 
पहले हम आप सुधरें 
फिर औरो का सुधार करें,
पहले हम आप सुधरें,
फिर औरो का सुधार करें।।
बचें पाप की कमाई से, 
बचें पाप की कमाई से, 
सदा शुभ कर्म करें, 
रहे दूर बुराई से, 
सदा शुभ कर्म करें, 
रहे दूर बुराई से,
आओ मिलके विचार करें 
आओ मिलके विचार करें 
पहले हम आप सुधरें 
फिर औरो का सुधार करें,
पहले हम आप सुधरें 
फिर औरो का सुधार करें।।

सब यहीं रह जाएगा, 
सब यहीं रह जाएगा, 
दिया होगा जो हाथ से, 
वही साथ में जाएगा,
दिया होगा जो हाथ से, 
वही साथ में जाएगा,
आओ मिलके विचार करें 
आओ मिलके विचार करें 
पहले हम आप सुधरें 
फिर औरो का सुधार करें,
पहले हम आप सुधरें 
फिर औरो का सुधार करें।।

भगवान को याद करो, 
भगवान को याद करो, 
जीवन क़ीमती है, 
इसे ना बर्बाद करो,
जीवन क़ीमती है, 
इसे ना बर्बाद करो,
आओ मिलके विचार करें 
आओ मिलके विचार करें 
पहले हम आप सुधरें 
फिर औरो का सुधार करें,
पहले हम आप सुधरें 
फिर औरो का सुधार करें।।

सब हैं मेहमान यहां,
सब हैं मेहमान यहां,
करके भलाई जो गए, 
हैं उनके निशान यहाँ, 
करके भलाई जो गए, 
हैं उनके निशान यहाँ,
आओ मिलके विचार करें 
आओ मिलके विचार करें 
पहले हम आप सुधरें 
फिर औरो का सुधार करें,
पहले हम आप सुधरें 
फिर औरो का सुधार करें।।

दिल किसी का दुखाना ना, 
दिल किसी का दुखाना ना, 
सब में प्रभु बसता, 
उसे ठेस लगाना ना,
सब में प्रभु बसता, 
उसे ठेस लगाना ना,
यह बात बतानी है, 
यह बात बतानी है, 
हो पाप ना कर बंदियां, 
प्रभु अंतरयामी है,
पाप ना कर बंदियां, 
प्रभु अंतरयामी है,
आओ मिल कर विचार करे, 
आओ मिल कर विचार करे, 
पहले हम आप सुधरें,
फिर औरो का सुधार करें,
पहले हम आप सुधरें,
फिर औरो का सुधार करें।।

जो तू पाप कमाएगा, 
जो तू पाप कमाएगा, 
एक दिन याद रखना, 
फल करनी का पायेगा, 
एक दिन याद रखना, 
फल करनी का पायेगा, 
हीरा जनम जो पाया है, 
वो फिर नहीं मिलना, 
अगर इसको गवाया है, 
वो फिर नहीं मिलना, 
अगर इसको गवाया है,
आओ मिल कर विचार करे, 
आओ मिल कर विचार करे, 
पहले हम आप सुधरें,
फिर औरो का सुधार करें,
पहले हम आप सुधरें,
फिर औरो का सुधार करें।।

क्या भरोसा ज़िन्दगी का, 
क्या भरोसा ज़िन्दगी का, 
फिर फिर नइयो मिलना, 
ये तो बुलबुला पानी का,
फिर फिर नइयो मिलना, 
ये तो बुलबुला पानी का,
आओ मिल कर विचार करे, 
आओ मिल कर विचार करे, 
पहले हम आप सुधरें,
फिर औरो का सुधार करें,
पहले हम आप सुधरें,
फिर औरो का सुधार करें।।

You may also like...

Leave a Reply