O Bhole Ham Toh Baithe Teri Aas Mein Bhajan Lyrics In Hindi.

ओ भोले हम तो बैठे तेरी आस में।

ओ, भोले हम तो बैठे तेरी आस में,
जाने तुझको खबर कब होगी,
ओ, भोले हम तो बैठे तेरी आस में,
जाने तुझको खबर कब होगी।।
एक हाथ में डमरू बाजे,एक हाथ त्रिशूला,
एक हाथ में डमरू बाजे,एक हाथ त्रिशूला,
माथे पे तेरे चंदा साजे,भोला बम–बम नाचे,
ओ, भोले हम तो बैठे तेरी आस में,
जाने तुझको खबर कब होगी,
ओ, भोले हम तो बैठे तेरी आस में,
जाने तुझको खबर कब होगी।।
निर्धन आईं, बांझन आईं, कन्या आईं संग में,
निर्धन आईं, बांझन आईं, कन्या आईं संग में,
तुम तो बाबा देने वाले,सबकी झोली भर दो,
ओ, भोले हम तो बैठे तेरी आस में,
जाने तुझको खबर कब होगी,
ओ, भोले हम तो बैठे तेरी आस में,
जाने तुझको खबर कब होगी।।

राम नाम के जपने वाले,ओ भोले भण्डारी,
राम नाम के जपने वाले,ओ भोले भण्डारी,
मैं तो बाबा शरण में आई,मेरी झोली भर दो,
ओ, भोले हम तो बैठे तेरी आस में,
जाने तुझको खबर कब होगी,
ओ, भोले हम तो बैठे तेरी आस में,
जाने तुझको खबर कब होगी।।
Maakonaman.com

You may also like...

Leave a Reply