Banne Ko Kaise Main Manaun Re–Banna Geet Lyrics In Hindi.
बन्ने को कैसे मैं मनाऊं रे
बन्ने को कैसे मैं मनाऊं रे,
मेरा बन्ना ना माने,
बन्ने को कैसे मैं मनाऊं रे,
मेरा बन्ना ना माने,
बन्ने को भावे ना सेहरा, कलगी,
बन्ने को भावे ना सेहरा, कलगी,
साफा कहां से ले के आऊं रे,
मेरा बन्ना ना माने,
साफा कहां से ले के आऊं रे,
मेरा बन्ना ना माने,
बन्ने को कैसे मैं मनाऊं रे,
मेरा बन्ना ना माने।।
बन्ने को भावे ना सुरमा सलाई,
बन्ने को भावे ना सुरमा सलाई,
चश्मा कहां से ले के आऊं रे,
मेरा बन्ना ना माने,
चश्मा कहां से ले के आऊं रे,
मेरा बन्ना ना माने,
बन्ने को कैसे मैं मनाऊं रे,
मेरा बन्ना ना माने।।
बन्ने को भावे ना गले की माला,
बन्ने को भावे ना गले की माला,
टाई कहां से ले के आऊं रे,
मेरा बन्ना ना माने,
टाई कहां से ले के आऊं रे,
मेरा बन्ना ना माने,
बन्ने को कैसे मैं मनाऊं रे,
मेरा बन्ना ना माने।।
बन्ने को भावे ना हाथों की मेंहदी,
बन्ने को भावे ना हाथों की मेंहदी,
कंगना कहां से ले के आऊं रे,
मेरा बन्ना ना माने,
कंगना कहां से ले के आऊं रे,
मेरा बन्ना ना माने,
बन्ने को कैसे मैं मनाऊं रे,
मेरा बन्ना ना माने।।
बन्ने को भावे ना धोती कुर्ता,
बन्ने को भावे ना धोती कुर्ता,
सूट कहां से ले के आऊं रे,
मेरा बन्ना ना माने,
सूट कहां से ले के आऊं रे,
मेरा बन्ना ना माने,
बन्ने को कैसे मैं मनाऊं रे,
मेरा बन्ना ना माने।।
बन्ने को भावे ना घोड़ा बग्गी,
बन्ने को भावे ना घोड़ा बग्गी,
कार कहां से ले के आऊं रे,
मेरा बन्ना ना माने,
कार कहां से ले के आऊं रे,
मेरा बन्ना ना माने,
बन्ने को कैसे मैं मनाऊं रे,
मेरा बन्ना ना माने,
बन्ने को कैसे मैं मनाऊं रे,
मेरा बन्ना ना माने।।
Follow our other website kathakahani