Ganpati Mere Angna Padharo –Ganesh Bhajan Lyrics In Hindi.

Maakonaman.com

गणपति मेरे अंगना पधारो:

गणपति मेरे अंगना पधारो,
आस तुम से लगाए हुए हैं,
गणपति मेरे अंगना पधारो,
आस तुम से लगाए हुए हैं,
काज कर दो हमारे भी पूरे,
तेरे चरणों में हम तो खड़े हैं,
काज कर दो हमारे भी पूरे,
तेरे चरणों में हम तो खड़े हैं,
गणपति मेरे अंगना पधारो,
आस तुम से लगाए हुए हैं,
गणपति मेरे अंगना पधारो,
आस तुम से लगाए हुए हैं।।
इतनी श्रद्धा से मण्डप सजाया,
अपने घर में ये उत्सव मनाया,
इतनी श्रद्धा से मण्डप सजाया,
अपने घर में ये उत्सव मनाया,
सच्चे मन से ये दीपक जलाया,
भोग मोदक का तुमको लगाया,
सच्चे मन से ये दीपक जलाया,
भोग मोदक का तुमको लगाया,
रिद्धि सिद्धि को संग लेके आओ,
हाथ जोड़ ये विनती किए हैं,
रिद्धि सिद्धि को संग लेके आओ,
हाथ जोड़ ये विनती किए हैं,
गणपति मेरे अंगना पधारो,
आस तुमसे लगाए हुए हैं,
गणपति मेरे अंगना पधारो,
आस तुमसे लगाए हुए हैं।।

विध्नहर्ता हो तुम दुख हरते,
अपने भक्तों का मंगल हो करते,
विध्नहर्ता हो तुम दुख हरते,
अपने भक्तों का मंगल हो करते,
हे चतुर्भुज हे सिद्धि विनायक,
उसकी सुखों से झोली हो भरते,
हे चतुर्भुज हे सिद्धि विनायक,
उसकी सुखों से झोली हो भरते,
रहते शुभ लाभ संग में तुम्हारे,
हाथ पुस्तक मोदक लिए हैं,
गणपति मेरे अंगना पधारो,
आस तुमसे लगाए हुए हैं,
गणपति मेरे अंगना पधारो,
आस तुमसे लगाए हुए हैं।।

करते वंदन हे गौरी के लाला,
मेरे जीवन में कर दो उजाला,
करते वंदन हे गौरी के लाला,
मेरे जीवन में कर दो उजाला,
पिता भोले हैं गणपति तुम्हारे,
सभी देवों के तुम ही हो प्यारे,
पिता भोले हैं गणपति तुम्हारे,
सभी देवों के तुम ही हो प्यारे,
गणपति मेरे अंगना पधारो,
आस तुमसे लगाए हुए हैं,
गणपति मेरे अंगना पधारो,
आस तुमसे लगाए हुए हैं।।

You may also like...

Leave a Reply