Mathe Par Tilak Lage. Ganpati Bhajan Lyrics In Hindi.
माथे पर तिलक लगे–गणपति भजन लिरिक्स:
माथे पर तिलक लगे,
जय, जय गणपति जय हरे–हरे,
माथे पर तिलक लगे,
जय, जय गणपति जय हरे–हरे।।
पिता तुम्हारे शिव शंकर हैं,
पिता तुम्हारे शिव शंकर हैं,
जटा से गंगा बहे,
जय, जय गणपति जय हरे–हरे,
माथे पर तिलक लगे,
जय, जय गणपति जय हरे–हरे।।
माता तुम्हारी पार्वती हैं,
माता तुम्हारी पार्वती हैं,
इत–उत प्यार करें,
जय, जय गणपति जय हरे–हरे,
माथे पर तिलक लगे,
जय, जय गणपति जय हरे–हरे।।
बहन तुम्हारी लक्ष्मी जी हैं,
बहन तुम्हारी लक्ष्मी जी हैं,
घर–घर दीप जले,
जय, जय गणपति जय हरे–हरे,
माथे पर तिलक लगे,
जय, जय गणपति जय हरे–हरे।।
भाई तुम्हारे कार्तिकेय हैं,
भाई तुम्हारे कार्तिकेय हैं,
चारो वेद पढ़े,
जय, जय गणपति जय हरे–हरे,
माथे पर तिलक लगे,
जय, जय गणपति जय हरे–हरे।।
शक्ति तुम्हारी रिद्धि–सिद्धि हैं,
शक्ति तुम्हारी रिद्धि–सिद्धि हैं,
सब संताप हरे,
जय, जय गणपति जय हरे–हरे,
माथे पर तिलक लगे,
जय, जय गणपति जय हरे–हरे।।
सखा तुम्हारे ऋषि–मुनि हैं,
सखा तुम्हारे ऋषि–मुनि हैं,
चरणों में शीश धरे,
जय, जय गणपति जय हरे–हरे,
माथे पर तिलक लगे,
जय, जय गणपति जय हरे–हरे,
माथे पर तिलक लगे,
जय, जय गणपति जय हरे–हरे।।
ऐसे ही और कथाओं के लिए क्लिक करे