Radhe Tu Radhe Tera Shyam Banu Mai–Bhajan Lyrics In Hindi.

maakonaman.com

राधे तू राधे तेरा श्याम बनूं मैं :

राधे तू राधे, राधे तू राधे,
तेरा श्याम बनूं मैं,
तेरा श्याम बनूं मैं,
हरपल तेरे साथ रहूं मैं,
हरपल तुझको याद करूं मैं,
राधे तू राधे, राधे तू राधे,
तेरा श्याम बनूं मैं,
हरपल तेरे साथ रहूं मैं,
हरपल तुझको याद करूं मैं ।।

सावन का महीना होगा उसमें होंगे झूले,
सावन का महीना होगा उसमें होंगे झूले,
राधे तू झूला, राधे तू झूला,
तेरी डोर बनूं मैं,
हरपल तेरे साथ रहूं मैं,
हरपल तुझको याद करूं मैं।।
भादों का महीना होगा उसमें होंगे बादल, 
भादों का महीना होगा उसमें होंगे बादल,
राधे तू बादल, राधे तू बादल,
तेरा नीर बनूं मैं, तेरा नीर बनूं मैं,
हरपल तेरे साथ रहूं मैं,
हरपल तुझको याद करूं मैं,
राधे तू राधे, राधे तू राधे,
तेरा श्याम बनूं मैं,
हरपल तेरे साथ रहूं मैं,
हरपल तुझको याद करूं मैं।।

कार्तिक का महीना होगा उसमें होंगे दीपक,
कार्तिक का महीना होगा उसमें होंगे दीपक,
राधे तू दीपक, राधे तू दीपक,
तेरी जोत बनूं मैं, तेरी जोत बनूं मैं,
हरपल तेरे साथ रहूं मैं,
हरपल तुझको याद करूं मैं,
राधे तू राधे, राधे तू राधे,
तेरा श्याम बनूं मैं,
हरपल तेरे साथ रहूं मैं,
हरपल तुझको याद करूं मैं ।।

फागुन का महीना होगा उसमें होगी होली,
फागुन का महीना होगा उसमें होगी होली,
राधे तू पिचकारी, राधे तू पिचकारी,
तेरा रंग बनूं मैं, तेरा रंग बनूं मैं,
हरपल तेरे साथ रहूं मैं,
हरपल तुझको याद करूं मैं,
राधे तू राधे, राधे तू राधे,
तेरा श्याम बनूं मैं,
हरपल तेरे साथ रहूं मैं,
हरपल तुझको याद करूं मैं ।।

छीके ऊपर छीका होगा उसमें होगा माखन,
छीके ऊपर छीका होगा उसमें होगा माखन,
राधे तू माखन, राधे तू माखन,
चितचोर बनूं मैं, चितचोर बनूं मैं,
हरपल तेरे साथ रहूं मैं,
हरपल तुझको याद करूं मैं,
राधे तू राधे, राधे तू राधे,
तेरा श्याम बनूं मैं,
हरपल तेरे साथ रहूं मैं,
हरपल तुझको याद करूं मैं ।।

राधे तू राधे, राधे तू राधे,
तेरा श्याम बनूं मैं,
तेरा श्याम बनूं मैं,
हरपल तेरे साथ रहूं मैं,
हरपल तुझको याद करूं मैं।।

You may also like...

1 Response

Leave a Reply