Goga Panchmi Ki Kahani–Bhadon maas ki goga panchmi ki kahani.

गोगा पंचमी:

Maakonaman.com

गोगा पंचमी भादों मास की कृष्ण पक्ष की पंचमी को मनाया जाता है। इस दिन नाग देवता की पूजा करने का विधान है। गोगा पंचमी के दिन सबसे पहले कटोरी में दूध लेकर नागों को पिलाया जाता है। उसके बाद दीवार पर किसी एक जगह गेरू से पोत कर और थोड़े से दूध में कोयला पीसकर चौकोर घर जैसा बनाकर उसमे पांच सर्प बनाते हैं। इसके बाद उन नागों को जल, कच्चा दूध, रोली, चावल, बाजरा, आटा, घी और चीनी मिलाकर चढ़ाया जाता है और फिर दक्षिणा भी दिया जाता है। बहनें पूजन करके भाईयों के टीका लगाती हैं, और उन्हें मिठाई देती हैं और स्वयं चना और चावल का बना हुआ बासी भोजन करती हैं। इसके बदले में भाई अपनी बहनों को उपहार देते हैं।

गोगा पंचमी की कहानी:

एक गाँव में एक गरीब माँ बेटे रहते थे। गोगा पंचमी के दिन बेटे ने अपनी मां से कहा कि माँ मैं अपनी बहन के घर राखी बंधवाने जा रहा हूं। माँ ने कहा कि बेटा हमारे पास तो कुछ भी नही है तुम उसे क्या दोगे? बेटे ने कहा कि मां लकड़ी बेचकर जो मिलेगा वही आज बहन को दे दूंगा। यह कहकर बेटा अपनी बहन के घर रवाना हो गया। जब वह अपनी बहन के घर पहुँचता है तो बहन अपने भाई को देख तो लेती है पर उससे बोलती नहीं है, क्योंकि उस समय वह सूत कात रही थी। सूत का तार बार बार टूट रहा था, बहन तार जोड़ने में व्यस्त थी। भाई ने सोचा कि लगता है कि मेरी बहन को मेरे आने से खुशी नहीं हुई इसलिए वह वापस जाने लगा। जैसे ही भाई जाने लगता है बहन के सूत का तार जुड जाता है और वह दौडकर भाई को रोकती है। बहन कहती है भाई, मै तो तुम्हारा ही इंतजार कर रही थी, लेकिन सूत का तार बार बार टूट रहा था इसी वजह से मै तुम्हारा स्वागत नही कर पाई, मुझे क्षमा कर दो। बहन ने भाई को पाटे पर बिठाया और उसकी कलाई पर राखी बांधी। बहन अपनी पड़ोसन के पास गयी और बोली कि मेरा भाई आया है मै उसके स्वागत के लिए क्या बनाऊं? पड़ोसन उससे बहत जलती थी।

Maakonaman.com

उसने कहा तेल से चूल्हा पोछना और घी में चावल पकाना। बहन अपने भाई के आने की वजह से खुशी से पागल हो रही थी। उसने वैसा ही किया जैसा पड़ोसन ने बताया था। बहुत देर हो गई तो भाई ने बहन से कहा कि अब तो बहुत भूख लग रही है। बहन ने कहा कि भैया इतनी देर से चावल पक ही नही रहे। जब भाई को यह मालूम हुआ कि तेल से चूल्हा पोछा है घी में चावल पका रही है तो उसने कहा कि कहीं तेल से चूल्हा सूखता है और क्या कहीं घी में चावल पकते हैं? भाई के कहने पर बहन दूध में चावल डालकर खीर बनाती है और अपने भाई को खिलाती है।

Maakonaman com

भाई ने बहन से कहा कि बहन मैं सुबह अंधेरे में ही वापस घर चला जाऊंगा। बहन सुबह जल्दी उठकर गेंहू पीसती है और अपने भाई के लिए लड्डू बनाती है। बहन जब अपने भाई को भेज कर वापस आती है तो बच्चे भी अपनी मां से लड्डू मांगते है। बहन जब देखती है कि गेंहू में सांप पिस गया है तो वह दौडकर अपने भाई के पीछे भागती है। जब वह अपने भाई के पास पहुँचती है तो देखती है कि उसका भाई पेड़ के नीचे लेटकर सो रहा है। बहन अपने भाई से कहती है कि भाई तुमने लड्डू खाए तो नहीं, वे लड्डू मत खाना क्योंकि उसमें सांप पिस गया है। तब भाई ने कहा बहन जब मैं पेड़ के नीचे आराम कर रहा था तो उन लड्डुओं को कोई चोर ले गया। चोर वहीं छुपा हुआ था उसने भाई-बहन की ये बात सुन ली। चोर ने लड़के की बहन से कहा कि हे बहन आज तुमने मेरी भी जान बचाई है इसलिये आज से तुम मेरी धर्म बहन हो!

You may also like...

Leave a Reply