मेरे जन्में हैं बाल गोपाल, बधाई बांटो सब सखियां, मेरे जन्में हैं बाल गोपाल, बधाई बांटो सब सखियां, ललना जन्में रंग महल में, फुलवा बिखर पड़े आंगन में, ललना जन्में रंग महल में, फुलवा बिखर पड़े आंगन में, जच्चा रानी बजावें थाल, बधैया गाओ अंगना में, जच्चा रानी बजावें थाल, बधैया गाओ अंगना में, मेरे जन्में हैं बाल गोपाल, बधाई बांटो सब सखियां, मेरे जन्में हैं बाल गोपाल, बधाई बांटो सब सखियां।।
बाबा के मन जगमग ज्योति, भर भर मुट्ठी वारें मोती, बाबा के मन जगमग ज्योति, भर भर मुट्ठी वारें मोती, मोहरें बांटे वो भर भर थाल, बधैया गाओ अंगना में, मोहरें बांटे वो भर भर थाल, बधैया गाओ अंगना में, मेरे जन्में हैं बाल गोपाल, बधाई बांटो सब सखियां, मेरे जन्में हैं बाल गोपाल, बधाई बांटो सब सखियां।।
आओ रंग में भीनी सखियां, झिलमिल झिलमिल ओढ़े चुनरिया, आओ रंग में भीनी सखियां, झिलमिल झिलमिल ओढ़े चुनरिया, गाओ ललना के मंगलाचार, बधैया गाओ अंगना में, गाओ ललना के मंगलाचार, बधैया गाओ अंगना में, मेरे जन्में हैं बाल गोपाल, बधाई बांटो सब सखियां, मेरे जन्में हैं बाल गोपाल, बधाई बांटो सब सखियां, मेरे जन्में हैं बाल गोपाल, बधाई बांटो सब सखियां।।