भंगिया पी कर बैठे गौरा के पिया। भंगिया पीकर बैठे गौरा के पिया।।
गौरा जी बोली प्रभु ब्रह्माजी आये, गौरा जी बोली प्रभु ब्रह्माजी आये, ब्रह्मा जी आये संग ब्राह्मणी को लाए, ब्रह्मा जी आये संग ब्राह्मणी को लाए, मंद मंद मुस्कायें गौरा के पिया, मंद मंद मुस्कायें गौरा के पिया, भंगिया पी कर बैठे गौरा के पिया। भंगिया पी कर बैठे गौरा के पिया।।
गौरा जी बोली प्रभु राम जी आये, गौरा जी बोली प्रभु राम जी आये, राम जी आये संग सीता जी को लाए, राम जी आये संग सीता जी को लाए, बैठे डमरू बजाएं गौरा के पिया, बैठे डमरू बजाएं गौरा के पिया, भंगिया पी कर बैठे गौरा के पिया। भंगिया पीकर बैठे गौरा के पिया।।
गौरा जी बोली प्रभु कान्हा जी आये, गौरा जी बोली प्रभु कान्हा जी आये, कान्हा जी आये संग राधा जी को लाए, कान्हा जी आये संग राधा जी को लाए, बैठे बैठे झूमें गौरा के पिया, बैठे बैठे झूमें गौरा के पिया, भंगिया पी कर बैठे गौरा के पिया। भंगिया पीकर बैठे गौरा के पिया।।
गौरा जी बोली प्रभु हनुमत जी आये, गौरा जी बोली प्रभु हनुमत जी आये, हनुमत जी आये संग माँ अंजना को लाए, हनुमत जी आये संग माँ अंजना को लाए, हनुमत खूब नचायें गौरा के पिया, हनुमत खूब नचायें गौरा के पिया, भंगिया पी कर बैठे गौरा के पिया। भंगिया पीकर बैठे गौरा के पिया।।