Ram Bhagat Hanuman Balaji–Hanuman Bhajan Lyrics In Hindi.

राम भगत हनुमान बालाजी मेरे घर आना

राम भगत हनुमान,
बालाजी मेरे घर आना,
राम भगत हनुमान,
बालाजी मेरे घर आना,
बिलकुल बगल में मकान,
बालाजी मेरे घर आना,
बिलकुल बगल में मकान,
बालाजी मेरे घर आना,
राम भगत हनुमान,
बालाजी मेरे घर आना।।

बाबा थारे पैर म्हारे घर पड़ जाएं,
बाबा थारे पैर म्हारे घर पड़ जाएं,
तेरा मेरा, मेरा तेरा प्रेम बढ़ जाए,
तेरा मेरा, मेरा तेरा प्रेम बढ़ जाए,
एक बार बनके मेहमान,
बालाजी मेरे घर आना,
एक बार बनके मेहमान,
बालाजी मेरे घर आना,
बिलकुल बगल में मकान,
बालाजी मेरे घर आना,
राम भगत हनुमान,
बालाजी मेरे घर आना।।


आज सारी रात बाबा भजन सुनाएंगे,
आज सारी रात बाबा भजन सुनाएंगे,
नाचेंगे झूम झूम तुझको नचायेंगे,
नाचेंगे झूम झूम तुझको नचायेंगे,
रख लो गरीब का भी मान,
बालाजी मेरे घर आना,
रख लो गरीब का भी मान,
बालाजी मेरे घर आना,
बिलकुल बगल में मकान,
बालाजी मेरे घर आना,
राम भगत हनुमान,
बालाजी मेरे घर आना।।


आज सारी रात बाबा बजेगी शहनाई,
आज सारी रात बाबा बजेगी शहनाई,
जोत जगेगी और बांटेंगे मिठाई,
जोत जगेगी और बांटेंगे मिठाई,
कर दो हमारा कल्याण,
बालाजी मेरे घर आना,
कर दो हमारा कल्याण,
बालाजी मेरे घर आना,
बिलकुल बगल में मकान,
बालाजी मेरे घर आना,
राम भगत हनुमान,
बालाजी मेरे घर आना।।

भक्तों की अर्जी पे मोहर लगाओ,
भक्तों की अर्जी पे मोहर लगाओ,
दर्शन दिखा दो जरा संकट मिटाओ,
दर्शन दिखा दो जरा संकट मिटाओ,
तुमसे है मेरी पहचान,
बालाजी मेरे घर आना,
तुमसे है मेरी पहचान,
बालाजी मेरे घर आना,
बिलकुल बगल में मकान,
बालाजी मेरे घर आना,
राम भगत हनुमान,
बालाजी मेरे घर आना।।






You may also like...

Leave a Reply