Dheere dheere kajra lagana nanandiya.   Jachcha Geet Lyrics In Hindi.

धीरे धीरे कजरा लगाना ननंदिया

धीरे–धीरे कजरा लगाना ननंदिया,
लाल मेरा बड़ा सुन्दर है,
धीरे–धीरे कजरा लगाना ननंदिया,
लाल मेरा बड़ा सुन्दर है।
छोटी–छोटी आंखियन में,
मोटा मोटा कजरा,
छोटी–छोटी आंखियन में,
मोटा मोटा कजरा,
मोटा मोटा कजरा हां,
मोटा मोटा कजरा,
मोटा मोटा कजरा हां,
मोटा मोटा कजरा,
बीच में टीका लगाना ननंदिया,
लाल मेरा बड़ा सुन्दर है,
बीच में टीका लगाना ननंदिया,
लाल मेरा बड़ा सुन्दर है,
धीरे–धीरे कजरा लगाना ननंदिया,
लाल मेरा बड़ा सुन्दर है।।
गोरे गोरे बदन पे पीला पीला झबला,
गोरे गोरे बदन पे पीला पीला झबला,
पीला पीला झबला हां,
पीला पीला झबला,
पीला पीला झबला हां,
पीला पीला झबला,
पीली टोपी भी ले आना ननंदिया,
लाल मेरा बड़ा सुन्दर है,
पीली टोपी भी ले आना ननंदिया,
लाल मेरा बड़ा सुन्दर है,
धीरे–धीरे कजरा लगाना ननंदिया,
लाल मेरा बड़ा सुन्दर है।।

छोटे छोटे हाथों में, चांदी का कंगना,
छोटे छोटे हाथों में, चांदी का कंगना,
चांदी का कंगना हां,
चांदी का कंगना,
चांदी का कंगना हां,
चांदी का कंगना,
काला धागा भी ले आना ननंदिया,
लाल मेरा बड़ा सुन्दर है,
काला धागा भी ले आना ननंदिया,
लाल मेरा बड़ा सुन्दर है,
धीरे–धीरे कजरा लगाना ननंदिया,
लाल मेरा बड़ा सुन्दर है।।

छोटे छोटे पैरों में चांदी की पायल,
छोटे छोटे पैरों में चांदी की पायल,
चांदी की पायल हां,
चांदी की पायल,
चांदी की पायल हां,
चांदी की पायल,
बीच में घुंघरू डलाना ननंदिया,
लाल मेरा बड़ा सुन्दर है,
बीच में घुंघरू डलाना ननंदिया,
लाल मेरा बड़ा सुन्दर है,
धीरे–धीरे कजरा लगाना ननंदिया,
लाल मेरा बड़ा सुन्दर है,
धीरे–धीरे कजरा लगाना ननंदिया,
लाल मेरा बड़ा सुन्दर है,
हां लाल मेरा बड़ा सुन्दर है,
हो लाल मेरा बड़ा सुन्दर है।।


You may also like...

Leave a Reply