जच्चा रानी के उठ आई पीर, अंगनवा में लोटी फिरें, जच्चा रानी के उठ आई पीर, अंगनवा में लोटी फिरें।।
सासू जो आएंगी चरूवा चढ़ाएंगी, सासू जो आएंगी चरूवा चढ़ाएंगी, चरुवा चढ़ाई वो नेग मांगेंगी, चरुवा चढ़ाई वो नेग मांगेंगी, कंगन देने का बहुत अफसोस, अंगनवा में लोटी फिरें, कंगन देने का बहुत अफसोस, अंगनवा में लोटी फिरें।।
जच्चा रानी के उठ आई पीर, अंगनवा में लोटी फिरें, जच्चा रानी के उठ आई पीर, अंगनवा में लोटी फिरें।।
जिठनी जो आएंगी पिपरी पिसायेंगी, जिठनी जो आएंगी पिपरी पिसायेंगी, पिपरी पिसाई वो नेग मांगेंगी, पिपरी पिसाई वो नेग मांगेंगी, झाले देने का बहुत अफसोस, अंगनवा में लोटी फिरें, झाले देने का बहुत अफसोस, अंगनवा में लोटी फिरें।।
जच्चा रानी के उठ आई पीर, अंगनवा में लोटी फिरें, जच्चा रानी के उठ आई पीर, अंगनवा में लोटी फिरें।।
ननदी जो आयेंगी छठिया धरायेंगी, ननदी जो आयेंगी छठिया धरायेंगी, छठिया धराई वो नेग मांगेंगी, छठिया धराई वो नेग मांगेंगी, हरवा देने का बहुत अफसोस, अंगनवा में लोटी फिरें, हरवा देने का बहुत अफसोस, अंगनवा में लोटी फिरें।।
जच्चा रानी के उठ आई पीर, अंगनवा में लोटी फिरें, जच्चा रानी के उठ आई पीर, अंगनवा में लोटी फिरें।।
देवर जो आयेंगे बंसी बजायेंगे, देवर जो आयेंगे बंसी बजायेंगे, बंसी बजाई वो नेग मांगेंगे, बंसी बजाई वो नेग मांगेंगे, घड़ियां देने का बहुत अफसोस, अंगनवा में लोटी फिरें, घड़ियां देने का बहुत अफसोस, अंगनवा में लोटी फिरें।।
जच्चा रानी के उठ आई पीर, अंगनवा में लोटी फिरें, जच्चा रानी के उठ आई पीर, अंगनवा में लोटी फिरें।।