मन्दिर में सोवें हनुमान
मन्दिर में सोवें हनुमान हो,
कोई जाके जगा दो,
मन्दिर में सोवें हनुमान हो,
कोई जाके जगा दो।।
ब्रह्मा जगावें, विष्णु जगावें,
ब्रह्मा जगावें, विष्णु जगावें,
नारद जगावें दिन रात हो,
कोई जाके जगा दो,
नारद जगावें दिन रात हो,
कोई जाके जगा दो।।
मन्दिर में सोवें हनुमान हो,
कोई जाके जगा दो,
मन्दिर में सोवें हनुमान हो,
कोई जाके जगा दो।।
भोला जगावें, गौरा जगावें,
भोला जगावें, गौरा जगावें,
गणपत जगावें दिन रात हो,
कोई जाके जगा दो,
गणपत जगावें दिन रात हो,
कोई जाके जगा दो।।
मन्दिर में सोवें हनुमान हो,
कोई जाके जगा दो,
मन्दिर में सोवें हनुमान हो,
कोई जाके जगा दो।।
राम जगावें, सीता जगावें,
राम जगावें, सीता जगावें,
लक्ष्मण जगावें दिन रात हो,
कोई जाके जगा दो,
लक्ष्मण जगावें दिन रात हो,
कोई जाके जगा दो।।
मन्दिर में सोवें हनुमान हो,
कोई जाके जगा दो,
मन्दिर में सोवें हनुमान हो,
कोई जाके जगा दो।।
कृष्णा जगावें, राधा जगावें,
कृष्णा जगावें, राधा जगावें,
दाऊ जगावें दिन रात हो,
कोई जाके जगा दो,
दाऊ जगावें दिन रात हो,
कोई जाके जगा दो।।
मन्दिर में सोवें हनुमान हो,
कोई जाके जगा दो,
मन्दिर में सोवें हनुमान हो,
कोई जाके जगा दो।।
Related