Roothi Roothi Maa Ko Manaun Kaise–Mata Bhajan Lyrics

रूठी रूठी मां को मनाऊं कैसे

रूठी रूठी मां को मनाऊं कैसे,
रूठी रूठी मां को मनाऊं कैसे,
आज ना जाने बात हुई क्या,
क्यों रूठी मुझसे,
जब तक वो बोलें ना मुझसे,
मैं कैसे समझूं,
रूठी रूठी मां को मनाऊं कैसे,
रूठी रूठी मां को मनाऊं कैसे।।

मैं बिंदिया ले कर आई,
मैं टीका ले कर आई,
मैं बिंदिया ले कर आई,
मैं टीका ले कर आई,
जब तक मां पहनें ना उसको,
मैं कैसे समझूं,
रूठी रूठी मां को मनाऊं कैसे,
रूठी रूठी मां को मनाऊं कैसे।।
मैं चूड़ियां ले कर आई,
मैं कंगना ले कर आई,
मैं चूड़ियां ले कर आई,
मैं कंगना ले कर आई,
जब तक मां पहनें ना उसको,
मैं कैसे समझूं,
रूठी रूठी मां को मनाऊं कैसे,
रूठी रूठी मां को मनाऊं कैसे।।

मैं पायल ले कर आई,
मैं बिछुआ ले कर आई,
मैं पायल ले कर आई,
मैं बिछुआ ले कर आई,
जब तक मां पहनें ना उसको,
मैं कैसे समझूं,
रूठी रूठी मां को मनाऊं कैसे,
रूठी रूठी मां को मनाऊं कैसे।।

मैं चोला ले कर आई,
मैं चूनर ले कर आई,
मैं चोला ले कर आई,
मैं चूनर ले कर आई,
जब तक मां पहनें ना उसको,
मैं कैसे समझूं,
रूठी रूठी मां को मनाऊं कैसे,
रूठी रूठी मां को मनाऊं कैसे,
आज ना जाने बात हुई क्या,
क्यों रूठी मुझसे,
जब तक वो बोलें ना मुझसे,
मैं कैसे समझूं,
रूठी रूठी मां को मनाऊं कैसे,
रूठी रूठी मां को मनाऊं कैसे।।

Follow our other website kathakahani

You may also like...

Leave a Reply