Mandir Ko Apne Sajaungi

Mata Bhajan Lyrics– Mandir ko apne sajaungi

मन्दिर को अपने सजाऊंगी

मन्दिर को अपने सजाऊंगी,
जब नवराते आ जायेंगे,
मन्दिर को अपने सजाऊंगी,
जब नवराते आ जायेंगे।
जब नवराते आ जायेंगे,
जब नवराते आ जायेंगे,
मैया को अपनी मनाऊंगी,
जब नवराते आ जायेंगे,
मैया को अपनी मनाऊंगी,
जब नवराते आ जायेंगे।।

मैं चंदन चौकी लगाऊंगी,
मैं चंदन चौकी लगाऊंगी,
हीरे मोती जड़वाऊंगी,
हीरे मोती जड़वाऊंगी,
मैया को उसपे बिठाऊंगी,
जब नवराते आ जायेंगे,
मैया को उसपे बिठाऊंगी,
जब नवराते आ जायेंगे,
मन्दिर को अपने सजाऊंगी,
जब नवराते आ जायेंगे,
मन्दिर को अपने सजाऊंगी,
जब नवराते आ जायेंगे।।
मैं बिंदिया, सिंदुरा लाऊंगी,
मैं बिंदिया, सिंदुरा लाऊंगी,
और रोली टीका लाऊंगी,
और रोली टीका लाऊंगी,
मैया को तिलक लगाऊंगी,
जब नवराते आ जायेंगे,
मैया को तिलक लगाऊंगी,
जब नवराते आ जायेंगे,
मन्दिर को अपने सजाऊंगी,
जब नवराते आ जायेंगे,
मन्दिर को अपने सजाऊंगी,
जब नवराते आ जायेंगे।।

मैं लंहगा, चुनरी लाऊंगी,
मैं लंहगा, चुनरी लाऊंगी,
और ध्वजा, नारियल चढ़ाऊंगी,
और ध्वजा, नारियल चढ़ाऊंगी,
मैया की जोत जलाऊंगी,
जब नवराते आ जायेंगे,
मैया की जोत जलाऊंगी,
जब नवराते आ जायेंगे,
मन्दिर को अपने सजाऊंगी,
जब नवराते आ जायेंगे,
मन्दिर को अपने सजाऊंगी,
जब नवराते आ जायेंगे।।

मैं बीरा, बताशा लाऊंगी,
मैं बीरा, बताशा लाऊंगी,
हलवा, पूरी बनवाऊंगी,
हलवा, पूरी बनवाऊंगी,
मैया को भोग लगाऊंगी,
जब नवराते आ जायेंगे,
मैया को भोग लगाऊंगी,
जब नवराते आ जायेंगे,
मन्दिर को अपने सजाऊंगी,
जब नवराते आ जायेंगे,
मन्दिर को अपने सजाऊंगी,
जब नवराते आ जायेंगे,
मैया को अपनी सजाऊंगी,
जब नवराते आ जायेंगे,
मैया को अपनी सजाऊंगी,
जब नवराते आ जायेंगे,
मन्दिर को अपने सजाऊंगी,
जब नवराते आ जायेंगे,
मन्दिर को अपने सजाऊंगी,
जब नवराते आ जायेंगे।।

Follow our other website kathakahani

You may also like...

Leave a Reply