Maiya Odh Chunariya Lal Main Nachu Tere Angna Mein
मैया ओढ़ चुनरिया लाल–माता भजन लिरिक्स
ओढ़ चुनरिया लाल मैं नाचूं तेरे अंगना में,
ओढ़ चुनरिया लाल मैं नाचूं तेरे अंगना में,
मैया ओढ़ चुनरिया लाल मैं नाचूं तेरे अंगना में,
मैं नाचूं तेरे अंगना में,
मैं नाचूं तेरे अंगना में,
मैया ओढ़ चुनरिया लाल मैं नाचूं तेरे अंगना में,
मैया ओढ़ चुनरिया लाल मैं नाचूं तेरे अंगना में।।
माथे मैया के बिंदिया सोहे,
माथे मैया के टीका सोहे,
माथे मैया के बिंदिया सोहे,
माथे मैया के टीका सोहे,
बिंदिया का रंग लाल,
मैं नाचूं तेरे अंगना में,
बिंदिया का रंग लाल,
मैं नाचूं तेरे अंगना में,
मैया ओढ़ चुनरिया लाल मैं नाचूं तेरे अंगना में,
ओढ़ चुनरिया लाल मैं नाचूं तेरे अंगना में।।
हाथ मैया के कंगना सोहे,
हाथ मैया के चूड़ियां सोहे,
हाथ मैया के कंगना सोहे,
हाथ मैया के चूड़ियां सोहे,
मेंहदी का रंग लाल,
मैं नाचूं तेरे अंगना में,
मेंहदी का रंग लाल,
मैं नाचूं तेरे अंगना में,
मैया ओढ़ चुनरिया लाल मैं नाचूं तेरे अंगना में,
ओढ़ चुनरिया लाल मैं नाचूं तेरे अंगना में।।
गले मैया के हरवा सोहे,
कान मैया के कुण्डल सोहे,
गले मैया के हरवा सोहे,
कान मैया के कुण्डल सोहे,
लाली का रंग लाल,
मैं नाचूं तेरे अंगना में,
लाली का रंग लाल,
मैं नाचूं तेरे अंगना में,
मैया ओढ़ चुनरिया लाल मैं नाचूं तेरे अंगना में,
ओढ़ चुनरिया लाल मैं नाचूं तेरे अंगना में।।
पैर मैया के पायल सोहे,
पैर मैया के बिछुआ सोहे,
पैर मैया के पायल सोहे,
पैर मैया के बिछुआ सोहे,
महवर का रंग लाल,
मैं नाचूं तेरे अंगना में,
महवर का रंग लाल,
मैं नाचूं तेरे अंगना में,
मैया ओढ़ चुनरिया लाल मैं नाचूं तेरे अंगना में,
ओढ़ चुनरिया लाल मैं नाचूं तेरे अंगना में।।
अंग मैया के चोला सोहे,
अंग मैया के साड़ी सोहे,
अंग मैया के चोला सोहे,
अंग मैया के साड़ी सोहे,
चूनर का रंग लाल,
मैं नाचूं तेरे अंगना में,
चूनर का रंग लाल,
मैं नाचूं तेरे अंगना में,
मैया ओढ़ चुनरिया लाल मैं नाचूं तेरे अंगना में,
ओढ़ चुनरिया लाल मैं नाचूं तेरे अंगना में,
मैं नाचूं तेरे अंगना में,
मैं नाचूं तेरे अंगना में,
मैया ओढ़ चुनरिया लाल मैं नाचूं तेरे अंगना में,
मैया ओढ़ चुनरिया लाल मैं नाचूं तेरे अंगना में।।
Follow our other website kathakahani