Koi Phool Bicha Do Rahon Mein–Mata ke Bhajan Lyrics In Hindi.

कोई फूल बिछा दो राहों में

कोई फूल बिछा दो राहों में,
मेरी मैया आने वाली हैं,
कोई फूल बिछा दो राहों में,
मेरी मैया आने वाली हैं,
मेरी मैया आने वाली हैं,
वो दर्शन देने वाली हैं,
मेरी मैया आने वाली हैं,
वो दर्शन देने वाली हैं,
कोई फूल बिछा दो राहों में,
मेरी मैया आने वाली हैं,
कोई फूल बिछा दो राहों में,
मेरी मैया आने वाली हैं।।

कोई मां का टीका ले आओ,
कोई मां का टीका ले आओ,
कोई मां की बिंदिया ले आओ,
कोई मां की बिंदिया ले आओ,
मैया की मांग सजाने को,
कोई लाल सिंदुरवा के आओ,
मैया की मांग सजाने को,
कोई लाल सिंदुरवा के आओ,
कोई फूल बिछा दो राहों में,
मेरी मैया आने वाली हैं,
कोई फूल बिछा दो राहों में,
मेरी मैया आने वाली हैं।।
कोई मां का हरवा ले आओ,
कोई मां का हरवा ले आओ,
कोई मां का कुण्डल ले आओ,
कोई मां का कुण्डल ले आओ,
मैया की नाक सजाने को,
कोई नग जड़ी नथनी ले आओ,
मैया की नाक सजाने को,
कोई नग जड़ी नथनी ले आओ,
कोई फूल बिछा दो राहों में,
मेरी मैया आने वाली हैं,
कोई फूल बिछा दो राहों में,
कोई मां के कंगन ले आओ,
कोई मां के कंगन ले आओ,
कोई मां की चूड़ियां ले आओ,
कोई मां की चूड़ियां ले आओ,
मैया के हाथ रचाने को,
कोई हरी–हरी मेंहदी ले आओ,
मैया के हाथ रचाने को,
कोई हरी–हरी मेंहदी ले आओ,
कोई फूल बिछा दो राहों में,
मेरी मैया आने वाली हैं,
कोई फूल बिछा दो राहों में,
मेरी मैया आने वाली हैं।।

कोई मां की पायल ले आओ,
कोई मां की पायल ले आओ,
कोई मां का बिछुआ ले आओ,
कोई मां का बिछुआ ले आओ,
मैया के पैर सजाने को,
कोई लाल महावर ले आओ,
मैया के पैर सजाने को,
कोई लाल महावर ले आओ,
कोई फूल बिछा दो राहों में,
मेरी मैया आने वाली हैं,
कोई फूल बिछा दो राहों में,
मेरी मैया आने वाली हैं।।

कोई मां का लंहगा ले आओ,
कोई मां का लंहगा ले आओ,
कोई मां की साड़ी ले आओ,
कोई मां की साड़ी ले आओ,
मैया के सर पे ओढ़ाने को,
झिलमिल सी चुनरिया ले आओ,
मैया के सर पे ओढ़ाने को,
झिलमिल सी चुनरिया ले आओ,
कोई फूल बिछा दो राहों में,
मेरी मैया आने वाली हैं,
कोई फूल बिछा दो राहों में,
मेरी मैया आने वाली हैं।।

कोई जाकर हलवा ले आओ,
कोई जाकर हलवा ले आओ,
कोई जाकर चना भी ले आओ,
कोई जाकर चना भी ले आओ,
मैया को भोग लगाने को,
कोई बीरा–बताशा ले आओ,
मैया को भोग लगाने को,
कोई बीरा–बताशा ले आओ,
कोई फूल बिछा दो राहों में,
मेरी मैया आने वाली हैं,
कोई फूल बिछा दो राहों में,
मेरी मैया आने वाली हैं।।

कोई फूल बिछा दो राहों में,
मेरी मैया आने वाली हैं,
कोई फूल बिछा दो राहों में,
मेरी मैया आने वाली हैं,
मेरी मैया आने वाली हैं,
वो दर्शन देने वाली हैं,
मेरी मैया आने वाली हैं,
वो दर्शन देने वाली हैं,
कोई फूल बिछा दो राहों में,
मेरी मैया आने वाली हैं,
कोई फूल बिछा दो राहों में,
मेरी मैया आने वाली हैं।

Follow our other website kathakahani

You may also like...

Leave a Reply