Aa Gaye Dekho Navrate Mata Bhajan Lyrics In Hindi.
Aa gye dekho navrate lyrics in hindi
भजन–आ गए देखो नवराते
आ गए देखो नवराते,
ओये क्या बात हो गई,
आ गए देखो नवराते,
ओये क्या बात हो गई,
मां ने दर पे बुलाया,
मुलाकात हो गई,
मां ने दर पे बुलाया,
मुलाकात हो गई,
होते घर–घर में जगराते,
ओये क्या बात हो गई,
होते घर–घर में जगराते,
ओये क्या बात हो गई,
मां ने दर पे बुलाया,
मुलाकात हो गई,
मां ने दर पे बुलाया,
मुलाकात हो गई।।
मन्दिर साजे घंटे हैं बाजे,
खुशियों में दुनिया नाचे,
मन्दिर साजे घंटे हैं बाजे,
खुशियों में दुनिया नाचे,
मां के दर्शन को आंखें,
ये तरसती थीं,
सावन भादों के जैसे,
ये बरसती थीं,
थम गए आंखों के आंसू,
ओये क्या बात हो गई,
थम गए आंखों के आंसू,
ओये क्या बात हो गई,
मां ने दर पे बुलाया,
मुलाकात हो गई,
मां ने दर पे बुलाया,
मुलाकात हो गई।।
चुनरी चढ़ाने ओ भोग लगाने,
आए हैं मां को मनाने,
चुनरी चढ़ाने ओ भोग लगाने,
आए हैं मां को मनाने,
जो भी दर पे है आया,
उसका भाग्य जगा,
देखो मैया के दर पे,
भारी मेला लगा,
भर गईं झोलियां खाली,
ओये क्या बात हो गई,
भर गईं झोलियां खाली,
ओये क्या बात हो गई,
मां ने दर पे बुलाया,
मुलाकात हो गई,
मां ने दर पे बुलाया,
मुलाकात हो गई।।
कहता चोखानी ओ अम्बे भवानी,
मैया बड़ी वरदानी,
कहता चोखानी ओ अम्बे भवानी,
मैया बड़ी वरदानी,
जिसने मैया को श्रद्धा से,
पुकारा है,
उसकी बिगड़ी को मैया ने,
संवारा है,
मिल गया दर्शन मां का,
ओये क्या बात हो गई,
मिल गया दर्शन मां का,
ओये क्या बात हो गई,
मां ने दर पे बुलाया,
मुलाकात हो गई,
मां ने दर पे बुलाया,
मुलाकात हो गई।।
आ गए देखो नवराते,
ओये क्या बात हो गई,
आ गए देखो नवराते,
ओये क्या बात हो गई,
मां ने दर पे बुलाया,
मुलाकात हो गई,
मां ने दर पे बुलाया,
मुलाकात हो गई,
होते घर–घर में जगराते,
ओये क्या बात हो गई,
होते घर–घर में जगराते,
ओये क्या बात हो गई,
मां ने दर पे बुलाया,
मुलाकात हो गई,
मां ने दर पे बुलाया,
मुलाकात हो गई।।
Follow our other website kathakahani