Woh toh lal langote wala hai–Hanuman Bhajan Lyrics In Hindi.

वो तो लाल लंगोटे वाला है

वो तो लाल लंगोटे वाला है,
मां अंजनी का लाला है,
वो तो लाल लंगोटे वाला है,
मां अंजनी का लाला है,
रघुकुल रीति सदा चली आई,
प्राण जाए पर वचन न जाई,
रघुकुल रीति सदा चली आई,
प्राण जाए पर वचन न जाई,
वो तो वचन निभाने वाला है,
मां अंजनी का लाला है,
वो तो वचन निभाने वाला है,
मां अंजनी का लाला है,
वो तो लाल लंगोटे वाला है,
मां अंजनी का लाला है,
वो तो लाल लंगोटे वाला है,
मां अंजनी का लाला है।।
संकट कटे मिटे सब पीरा,
जो सुमिरे हनुमत बलबीरा,
संकट कटे मिटे सब पीरा,
जो सुमिरे हनुमत बलबीरा,
वो तो संकट हरने वाला है,
मां अंजनी का लाला है,
वो तो संकट हरने वाला है,
मां अंजनी का लाला है,
वो तो लाल लंगोटे वाला है,
मां अंजनी का लाला है,
वो तो लाल लंगोटे वाला है,
मां अंजनी का लाला है।।

मंगल भवन अमंगल हारी,
द्रवहु सो दशरथ अजिर बिहारी,
मंगल भवन अमंगल हारी,
द्रवहु सो दशरथ अजिर बिहारी,
वो तो मंगल करने वाला है,
मां अंजनी का लाला है,
वो तो मंगल करने वाला है,
मां अंजनी का लाला है,
वो तो लाल लंगोटे वाला है,
मां अंजनी का लाला है,
वो तो लाल लंगोटे वाला है,
मां अंजनी का लाला है।।

गहरी नदिया नाव पुरानी,
केवट सुइया है बड़ा ज्ञानी,
गहरी नदिया नाव पुरानी,
केवट सुइया है बड़ा ज्ञानी,
वो तो पार लगाने वाला है,
मां अंजनी का लाला है,
वो तो पार लगाने वाला है,
मां अंजनी का लाला है,
वो तो लाल लंगोटे वाला है,
मां अंजनी का लाला है,
वो तो लाल लंगोटे वाला है,
मां अंजनी का लाला है।।

You may also like...

Leave a Reply