इस होली में ओ मेरे कान्हा, जरा बच–बच के रहियो, सब भर पिचकारी लायेंगे, तुम देखते रहियो, सब भर पिचकारी लायेंगे, तुम देखते रहियो, इस होली में ओ मेरे कान्हा, जरा बच–बच के रहियो, सब भर पिचकारी लायेंगे, तुम देखते रहियो, सब भर पिचकारी लायेंगे, तुम देखते रहियो।।
कैलाश से भोले आयेंगे, और भांग का गोला लायेंगे, और भांग का गोला लायेंगे, थोड़ी भंगिया तुम्हे पिलायेंगे, डमरू पे नाच नचायेंगे, डमरू पे नाच नचायेंगे, पीकर के तुम भांग कन्हैया, कहीं बहक ना जइयो, सब भर पिचकारी लायेंगे, तुम देखते रहियो, सब भर पिचकारी लायेंगे, तुम देखते रहियो, इस होली में ओ मेरे कान्हा, जरा बच–बच के रहियो, सब भर पिचकारी लायेंगे, तुम देखते रहियो, सब भर पिचकारी लायेंगे, तुम देखते रहियो।।
राधे रानी बरसाने से, सखियों को साथ में लायेगी, सखियों को साथ में लायेगी, तेरी कारी–कारी सूरत पे, सांवरिया रंग लगायेगी, सांवरिया रंग लगायेगी, इसी बहाने मन की बातें, राधा रानी से कहियो, सब भर पिचकारी लायेंगे, तुम देखते रहियो, सब भर पिचकारी लायेंगे, तुम देखते रहियो, इस होली में ओ मेरे कान्हा, जरा बच–बच के रहियो, सब भर पिचकारी लायेंगे, तुम देखते रहियो, सब भर पिचकारी लायेंगे, तुम देखते रहियो।।
ग्वालों की टोली आयेगी, और तुझको रंग लगायेगी, और तुझको रंग लगायेगी, वो ऐसा रंग लगायेगी, काले को लाल बनायेगी, काले को लाल बनायेगी, करे ठिठोली खेले होली, आनाकानी ना करियो, सब भर पिचकारी लायेंगे, तुम देखते रहियो, सब भर पिचकारी लायेंगे, तुम देखते रहियो, इस होली में ओ मेरे कान्हा, जरा बच–बच के रहियो, सब भर पिचकारी लायेंगे, तुम देखते रहियो, सब भर पिचकारी लायेंगे, तुम देखते रहियो।।
भक्त और नरसी आयेंगे, होली के भजन सुनायेंगे, होली के भजन सुनायेंगे, केसर का तिलक लगायेंगे, और मन ही मन हर्षायेंगे, और मन ही मन हर्षायेंगे, फागुन के महीने में कान्हा, मंदिर सजवा के रखियो, सब भर पिचकारी लायेंगे, तुम देखते रहियो, सब भर पिचकारी लायेंगे, तुम देखते रहियो, इस होली में ओ मेरे कान्हा, जरा बच–बच के रहियो, सब भर पिचकारी लायेंगे, तुम देखते रहियो, सब भर पिचकारी लायेंगे, तुम देखते रहियो, सब भर पिचकारी लायेंगे, तुम देखते रहियो।।