Baje baje re shahnai- Bhagwan ko nyota Dene ka bhajan.

बाजे बाजे रे शहनाई

बाजे बाजे रे शहनाई, मैं तो ढोल मंजीरा लाई,
बाजे बाजे रे शहनाई, मैं तो ढोल मंजीरा लाई,
मैने न्योता दिया भगवान को,
मैने न्योता दिया भगवान को,
बाजे बाजे रे शहनाई, मैं तो ढोल मंजीरा लाई,
मैने न्योता दिया भगवान को,
मैने न्योता दिया भगवान को।।

पहला न्योता मैने गणपति जी को भेजा,
पहला न्योता मैने गणपति जी को भेजा,
वो तो दौड़े–दौड़े आए,
वो तो भागे–भागे आए,
वो तो दौड़े–दौड़े आए,
वो तो भागे–भागे आए,
संग में रिद्धि–सिद्धि लाए,
मैने न्योता दिया भगवान को,
मैने न्योता दिया भगवान को,
बाजे बाजे रे शहनाई, मैं तो ढोल मंजीरा लाई,
बाजे बाजे रे शहनाई, मैं तो ढोल मंजीरा लाई,
मैने न्योता दिया भगवान को,
मैने न्योता दिया भगवान को।।


दूसरा न्योता मैने ब्रह्मा जी को भेजा,
दूसरा न्योता मैने ब्रह्मा जी को भेजा,
वो तो दौड़े–दौड़े आए,
वो तो भागे–भागे आए,
वो तो दौड़े–दौड़े आए,
वो तो भागे–भागे आए,
संग में ब्राह्मणी को लाए,
मैने न्योता दिया भगवान को,
मैने न्योता दिया भगवान को,
बाजे बाजे रे शहनाई, मैं तो ढोल मंजीरा लाई,
बाजे बाजे रे शहनाई, मैं तो ढोल मंजीरा लाई,
मैने न्योता दिया भगवान को,
मैने न्योता दिया भगवान को।।

तीसरा न्योता मैने विष्णु जी को भेजा,
तीसरा न्योता मैने विष्णु जी को भेजा,
वो तो दौड़े–दौड़े आए,
वो तो भागे–भागे आए,
वो तो दौड़े–दौड़े आए,
वो तो भागे–भागे आए,
संग में लक्ष्मी जी को लाए,
मैने न्योता दिया भगवान को,
मैने न्योता दिया भगवान को,
बाजे बाजे रे शहनाई, मैं तो ढोल मंजीरा लाई,
बाजे बाजे रे शहनाई, मैं तो ढोल मंजीरा लाई,
मैने न्योता दिया भगवान को,
मैने न्योता दिया भगवान को।।

चौथा न्योता मैने भोले जी को भेजा,
चौथा न्योता मैने भोले जी को भेजा,
वो तो दौड़े–दौड़े आए,
वो तो भागे–भागे आए,
वो तो दौड़े–दौड़े आए,
वो तो भागे–भागे आए,
संग में गौरा जी को लाए,
मैने न्योता दिया भगवान को,
मैने न्योता दिया भगवान को,
बाजे बाजे रे शहनाई, मैं तो ढोल मंजीरा लाई,
बाजे बाजे रे शहनाई, मैं तो ढोल मंजीरा लाई,
मैने न्योता दिया भगवान को,
मैने न्योता दिया भगवान को।।

पांचवां न्योता मैने राम जी को भेजा,
पांचवां न्योता मैने राम जी को भेजा,
वो तो दौड़े–दौड़े आए,
वो तो भागे–भागे आए,
वो तो दौड़े–दौड़े आए,
वो तो भागे–भागे आए,
संग में सीता जी को लाए,
मैने न्योता दिया भगवान को,
मैने न्योता दिया भगवान को,
बाजे बाजे रे शहनाई, मैं तो ढोल मंजीरा लाई,
बाजे बाजे रे शहनाई, मैं तो ढोल मंजीरा लाई,
मैने न्योता दिया भगवान को,
मैने न्योता दिया भगवान को।।


छठवां न्योता मैने कृष्णा जी को भेजा,
छठवां न्योता मैने कृष्णा जी को भेजा,
वो तो दौड़े–दौड़े आए,
वो तो भागे–भागे आए,
वो तो दौड़े–दौड़े आए,
वो तो भागे–भागे आए,
संग में राधा जी को लाए,
मैने न्योता दिया भगवान को,
मैने न्योता दिया भगवान को,
बाजे बाजे रे शहनाई, मैं तो ढोल मंजीरा लाई,
बाजे बाजे रे शहनाई, मैं तो ढोल मंजीरा लाई,
मैने न्योता दिया भगवान को,
मैने न्योता दिया भगवान को।।

सातवां न्योता मैने मैया जी को भेजा,
सातवां न्योता मैने मैया जी को भेजा,
वो तो दौड़ी–दौड़ी आईं,
वो तो भागी–भागी आईं,
वो तो दौड़ी–दौड़ी आईं,
वो तो भागी–भागी आईं,
संग में भैरों जी को लाईं,
मैने न्योता दिया भगवान को,
मैने न्योता दिया भगवान को,
बाजे बाजे रे शहनाई, मैं तो ढोल मंजीरा लाई,
बाजे बाजे रे शहनाई, मैं तो ढोल मंजीरा लाई,
मैने न्योता दिया भगवान को,
मैने न्योता दिया भगवान को।।










You may also like...

Leave a Reply