Banne ke Naina Jadu ke baan–Banna Geet Lyrics In Hindi

बन्ने के नैना जादू के बान

बन्ने के नैना जादू के बान,
बन्ने के नैना जादू के बान,
मैं वारी–वारी जाऊं रसिया,
मैं वारी–वारी जाऊं रसिया,
बन्ने के नैना जादू के बान,
मैं वारी–वारी जाऊं रसिया।।

शीश रेशम की पगिया सोहे,
शीश रेशम की पगिया सोहे,
मोर पंख की है सिरमौर,
मैं वारी–वारी जाऊं रसिया,
मोर पंख की है सिरमौर,
मैं वारी–वारी जाऊं रसिया,
बन्ने के नैना जादू के बान,
मैं वारी–वारी जाऊं रसिया,
बन्ने के नैना जादू के बान,
मैं वारी–वारी जाऊं रसिया।।
कान बन्ने के कुण्डल सोहे,
कान बन्ने के कुण्डल सोहे,
मोतियन की है चमकार,
मैं वारी–वारी जाऊं रसिया,
मोतियन की है चमकार,
मैं वारी–वारी जाऊं रसिया,
बन्ने के नैना जादू के बान,
मैं वारी–वारी जाऊं रसिया,
बन्ने के नैना जादू के बान,
मैं वारी–वारी जाऊं रसिया।।

श्याम बदन पर पियरो जामा,
श्याम बदन पर पियरो जामा,
मोहे मन हरत लुभान,
मैं वारी–वारी जाऊं रसिया,
मोहे मन हरत लुभान,
मैं वारी–वारी जाऊं रसिया,
बन्ने के नैना जादू के बान,
मैं वारी–वारी जाऊं रसिया,
बन्ने के नैना जादू के बान,
मैं वारी–वारी जाऊं रसिया।।

संग सोहे राजा की बेटी,
संग सोहे राजा की बेटी,
रुकमणी बाम बखान,
मैं वारी–वारी जाऊं रसिया,
रुकमणी बाम बखान,
मैं वारी–वारी जाऊं रसिया,
बन्ने के नैना जादू के बान,
मैं वारी–वारी जाऊं रसिया,
बन्ने के नैना जादू के बान,
मैं वारी–वारी जाऊं रसिया।।

You may also like...

Leave a Reply