Meri baithak Tera samna re banne–Banni geet lyrics in hindi.

मेरी बैठक तेरा सामना रे बन्ने

मेरी बैठक तेरा सामना रे बन्ने,
गलियों का आना–जाना छोड़ दे,
मेरी बैठक तेरा सामना रे बन्ने,
गलियों का आना–जाना छोड़ दे,
शीश बन्ने के सेहरा सोहे,
शीश बन्ने के सेहरा सोहे,
तेरी कलंगी पे नाच रहे मोर,
गलियों का आना–जाना छोड़ दे,
तेरी कलंगी पे नाच रहे मोर,
गलियों का आना–जाना छोड़ दे,
मेरी बैठक तेरा सामना रे बन्ने,
गलियों का आना–जाना छोड़ दे।।




कानों में तेरे कुण्डल सोहे,
कानों में तेरे कुण्डल सोहे,
तेरी मोतियों पे नाचे रे मोर,
गलियों का आना–जाना छोड़ दे,
तेरी मोतियों पे नाचे रे मोर,
गलियों का आना–जाना छोड़ दे,
मेरी बैठक तेरा सामना रे बन्ने,
गलियों का आना–जाना छोड़ दे।।

अंग तेरे पर पटका सोहे,
अंग तेरे पर पटका सोहे,
जामे पे नाच रहे मोर,
गलियों का आना–जाना छोड़ दे,
जामे पे नाच रहे मोर,
गलियों का आना–जाना छोड़ दे,
मेरी बैठक तेरा सामना रे बन्ने,
गलियों का आना–जाना छोड़ दे।।


संग में तेरे डोला सोहे,
संग में तेरे डोला सोहे,
तेरे जोड़े पे नाच रहे मोर,
गलियों का आना–जाना छोड़ दे,
तेरे जोड़े पे नाच रहे मोर,
गलियों का आना–जाना छोड़ दे,
मेरी बैठक तेरा सामना रे बन्ने,
गलियों का आना–जाना छोड़ दे,
मेरी बैठक तेरा सामना रे बन्ने,
गलियों का आना–जाना छोड़ दे।।







Ye bhi jane

You may also like...

Leave a Reply